अब आराम से एक ही गाड़ी से जाइए आउटिंग पर, बड़ी फैमिली है तो भी फिक्र की बात नहीं

फैमिली बड़ी है और कार छोटी तो एक साथ कहीं आना जाना नहीं हो पाता है। कई बार चाहकर भी एक से ज्यादा गाड़ियां करनी पड़ती है। लेकिन आपकी यह समस्या सॉल्व हो गई है। फोर्स मोटर्स ने एक ऐसी कार लॉन्च की है, जिसमें पूरी फैमिली एक साथ आराम से सफर कर सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 10:41 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 08:11 PM IST

ऑटो डेस्क : फैमिली बड़ी है और कार छोटी तो एक साथ कहीं भी सफर पर निकलना नामुमकिन सा हो जाता है। अगर 7 से 8 सीटर वाली कार भी छोटी पड़ रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके लिए क्रूजर कार (Cruiser Car) सबसे बेस्ट होगी। 13 सीटर इस कार में पूरी की पूरी फैमिली एक साथ सफर का लुत्फ उठा सकेगी। फोर्स मोटर्स की ट्रैक्स क्रूजर (Force Trax Cruiser) में 10 और 13 सीटर का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारें में..

इंजन और सीटिंग सेटअप 
फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596CC का चार सिलेंडर, BS-VI और कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन का यूज किया गया है। यह 3200 rpm पर 66kW का पावर और 1400-2400 rpm 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आसानी से मिलता है। इस कार के सीटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें कुल 13 सीटर हैं। फ्रंट रो में दो सीट्स हैं। इसमें एक ड्राइवर के लिए है। सेकेंड रो में 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके बाद पीछे आमने सामने दो 4 सीटर बेंच सीट है। इसमें कुल 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। तीनों रो में कुल 13 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें 10 सीट कॉन्फिगरेशन वाला ऑप्शन भी है।

Latest Videos

कीमत भी किफायती
फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल की कीमत किफायती है। इसका शोरूम कीमत 16.08 लाख रुपए है। ऑन रोड की बात करें तो यह 18 लाख रुपए के करीब पड़ जाएगी। इस कार के मार्केट में कुल चार वैरिएंट्स आए हैं। इस कीमत पर 5 सीटर एसयूवी कार मिलती है। इस कार का मुकाबला भारत में टाटा विंगर से हो रही है। बता दें कि टाटा विंगर में 2.2L डीजल इंजन है, जो 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में भी 10 और 13 सीटर का ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें
पांच सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार : पॉकेट पर नहीं पड़ेगा असर, फीचर्स भी धांसू

ठंड के मौसम में कम हो जाती है कार की माइलेज, जानें कैसे करें फ्यूल की बचत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर