अब आराम से एक ही गाड़ी से जाइए आउटिंग पर, बड़ी फैमिली है तो भी फिक्र की बात नहीं

फैमिली बड़ी है और कार छोटी तो एक साथ कहीं आना जाना नहीं हो पाता है। कई बार चाहकर भी एक से ज्यादा गाड़ियां करनी पड़ती है। लेकिन आपकी यह समस्या सॉल्व हो गई है। फोर्स मोटर्स ने एक ऐसी कार लॉन्च की है, जिसमें पूरी फैमिली एक साथ आराम से सफर कर सकती है।

ऑटो डेस्क : फैमिली बड़ी है और कार छोटी तो एक साथ कहीं भी सफर पर निकलना नामुमकिन सा हो जाता है। अगर 7 से 8 सीटर वाली कार भी छोटी पड़ रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके लिए क्रूजर कार (Cruiser Car) सबसे बेस्ट होगी। 13 सीटर इस कार में पूरी की पूरी फैमिली एक साथ सफर का लुत्फ उठा सकेगी। फोर्स मोटर्स की ट्रैक्स क्रूजर (Force Trax Cruiser) में 10 और 13 सीटर का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारें में..

इंजन और सीटिंग सेटअप 
फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596CC का चार सिलेंडर, BS-VI और कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन का यूज किया गया है। यह 3200 rpm पर 66kW का पावर और 1400-2400 rpm 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आसानी से मिलता है। इस कार के सीटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें कुल 13 सीटर हैं। फ्रंट रो में दो सीट्स हैं। इसमें एक ड्राइवर के लिए है। सेकेंड रो में 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके बाद पीछे आमने सामने दो 4 सीटर बेंच सीट है। इसमें कुल 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। तीनों रो में कुल 13 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें 10 सीट कॉन्फिगरेशन वाला ऑप्शन भी है।

Latest Videos

कीमत भी किफायती
फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल की कीमत किफायती है। इसका शोरूम कीमत 16.08 लाख रुपए है। ऑन रोड की बात करें तो यह 18 लाख रुपए के करीब पड़ जाएगी। इस कार के मार्केट में कुल चार वैरिएंट्स आए हैं। इस कीमत पर 5 सीटर एसयूवी कार मिलती है। इस कार का मुकाबला भारत में टाटा विंगर से हो रही है। बता दें कि टाटा विंगर में 2.2L डीजल इंजन है, जो 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में भी 10 और 13 सीटर का ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें
पांच सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार : पॉकेट पर नहीं पड़ेगा असर, फीचर्स भी धांसू

ठंड के मौसम में कम हो जाती है कार की माइलेज, जानें कैसे करें फ्यूल की बचत


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar