आज होगी लॉन्च होगी All new Hyundai i20, जानें कीमत और फीचर्स

नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 आज लॉन्च होने जा रही है। न्यू 2020 हुंडई i20 (New Hyundai i20) की बुकिंग 28 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। इसे 21000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है।

ऑटो डेस्क। नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 आज लॉन्च होने जा रही है। न्यू 2020 हुंडई i20 (New Hyundai i20) की बुकिंग 28 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। इसे 21000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है। 2020 Hyundai i20 चार वेरिएंट मैग्ना (Magna), स्पोर्ट्ज (Sportz), आस्टा (Asta) और Asta (O) में आएगी।

इतने कलर्स में आएगी कार
Hyundai i20 6 कलर पोलर वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, स्टारी नाइट और मैटेलिक कॉपर में एवेलेबल होगी। इसमें दो डुअल टोन कलर पोलर वाइट विद ब्लैक रूफ और फियरी रेड विद ब्लैक रूफ मिलेंगे। भारत के कार मार्केट में न्यू हुंडई i20 का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), होंडा जैज (Honda Jazz) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) से हो सकता है।

Latest Videos

इंजन
न्यू i20 में हुंडई (All New Hyundai i20) वेन्यू वाले इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। कार में 83hp पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स ऑप्शन रहेगा। वहीं, डीजल इंजन 1.5 लीटर टर्बो यूनिट का हो सकता है। यह 100hp पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। न्यू i20 में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT भी दिया जा सकता है।

फीचर्स
ऑल न्यू हुंडई  i20 (All New Hyundai i20) के कई हिस्सों में ‘Z’ थीम डिजाइन होगी। न्यू i20 में ऑल ब्लैक लुक के साथ प्रीमियम इंटीरियर होगा। कार में वैसी ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगी, जैसी न्यू जनरेशन क्रेटा में है। न्यू i20 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है। डैशबोर्ड के सेंटर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। यह एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड (Android Auto) कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। न्यू i20 के हायर स्पेसिफिक मॉडल्स में ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसके अलावा, मल्टीपल पोर्ट्स के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग फीचर भी रहेगा।

कीमत
हुंडई Click To Buy प्लेटफॉर्म के जरिए नई i20 बुक करने वाले HDFC बैंक और ICICI बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी कैशबैक ऑफर कर रही है। न्यू i20 की एक्स शोरूम कीमत 6 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts