Hyundai Creta ने सबको पछाड़ा, SUV सेगमेंट में बनी नंबर 1 कार

फेस्टिव सीजन में Hyundai Creta ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही एसयूवी (SUV) सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन में Hyundai Creta ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही एसयूवी (SUV) सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस कार की 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है। अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट (Swift) रही। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। अक्टूबर में स्विफ्ट की 24,859 यूनिट्स बिकीं। दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो (Baleno) रही। इस कार की 21,971 यूनिट्स बिकीं। मारुति वैगनआर (Wagon R) 18,700 की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। वहीं, मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की 17,851 यूनिट्स बिकीं और यह चौथे स्थान पर रही। पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी डियाजयर (Maruti Suzuki Dzire) रही। इस कार की 17674 यूनिट्स सेल हुई। 

ये कारें रहीं टॉप 10 में 
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल के साथ छठे नंबर पर रही। हुंडई की ग्रैंड i10 बिक्री के मामले में 7वें पोजिशन पर रही। मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) की 13,309 यूनिट्स की सेल हुई। यह कार बिक्री के मामले में 8वें नंबर पर रही। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) 9वें और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) 10,612 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप 10 में रही।  

Latest Videos

SUV सेगमेंट में क्रेटा टॉप पर
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)  टॉप 10 कारों में तो बनी रही ही, साथ ही यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। एसयूवी सेगमेंट में इस कार की सबसे ज्यादा 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। इसने दूसरी तमाम एसयूवी कारों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट