Bajaj Platina 100 ES का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

 बजाज ने अपनी बाइक प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। बजाज प्लैटिना का यह मॉडल पहले वाले मॉडल के मुकाबले 2,221 रुपए महंगा है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 11:31 AM IST

ऑटो डेस्क। बजाज ने अपनी बाइक प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। बजाज प्लैटिना का यह मॉडल पहले वाले मॉडल के मुकाबले 2,221 रुपए महंगा है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की  एक्स-शो रूम कीमत 60,698 रुपए है। बजाज की इस किफायती बाइक की बुकिंग और डिलिवरी शुरू हो गई है।

सभी मॉडल्स में एक जैसी कलर स्कीम
बजाज प्लैटिना का 100 का किक स्टार्ट मॉडल भी आता है। यह इस बाइक का बेस मॉडल है। इसकी कीमत 50,464 रुपए है। बजाज प्लैटिना के सभी मॉडल्स की कलर स्कीम एक जैसी है। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स और दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है।

Latest Videos

बेहतर होगा ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
बजाज का कहना है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेंगे। दूसरे वेरियंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं। वहीं, 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है। दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं। बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दी गई है। 

टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे
कंपनी का कहना है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक की फ्यूल कैपिसिटी 11 लीटर की है। डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 119 किलोग्राम है, जबकि फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 117.5 किलोग्राम है। इसके अलावा, बजाज प्लैटिना 100 अपनी शानदार फ्यूल-इफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh