त्योहारी सीजन में तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दे रही हैं। ऑटो सेक्टर की कंपनियां भी कई तरह के ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्टूबर महीने में Datsun की कारों पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
ऑटो डेस्क। त्योहारी सीजन में तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दे रही हैं। ऑटो सेक्टर की कंपनियां भी कई तरह के ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्टूबर महीने में Datsun की कारों पर काफी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की Datsun GO, GO+ और REDI-GO पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे ज्यादा फायदा Datsun GO पर मिल रहा है। इस कार पर 47,500 रुपए तक के फायदे की पेशकश की जा रही है। बता दें कि Datsun कारों पर ये फायदे 15 अक्टूबर तक की जाने वाली बुकिंग और इसी महीने खरीदी जाने वाली कारों पर मिलेंगे।
Datsun REDI-GO
Datsun REDI-GO पर 34500 रुपए तक के फायदे का ऑफर किया जा रहा है। इसमें 7500 रुपए का अर्ली बुकिंग बेनिफिट (15 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर), 7000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 5000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस शामिल है। Datsun REDI-GO की एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपए से शुरू है।
Datsun GO
Datsun GO पर 7500 रुपए तक के फायदे (15 अक्टूबर तक बुकिंग कराने पर), 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट मिलाकर 47500 रुपये तक के डिस्काउंट का ऑफर किया जा रहा है। Datsun GO की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू है।
Datsun GO+
Datsun GO+ कार पर अक्टूबर माह में 42500 रुपए तक के फायदे का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 7500 रुपये तक का अर्ली बुकिंग बेनिफिट (15 अक्टूबर तक बुकिंग करने पर),15000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। Datsun GO+ की एक्स शोरूम कीमत 4,19,990 रुपए से शुरू है।