Honda की इन कारों पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा है 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

Published : Sep 08, 2020, 04:47 PM IST
Honda की इन कारों पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा है 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी भरपाई के लिए ये कंपनियां अब अपने वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा अपनी कारों के चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है।

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। उसकी भरपाई के लिए ये कंपनियां अब अपने वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा अपनी कारों के चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट का फायदा कस्टमर्स को सितंबर महीने में ही मिल सकेगा। जानें, किस कार पर मिल रही है कितनी छूट।

होंडा Civic पर 2.50 लाख रुपए तक का फायदा
होंडा की फ्लैगशिप सिडान को फास्टबैक-लाइक टेल और स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है। होंडा ने हाल ही में इसका BS6 Civic डीजल मॉडल VX और ZX ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया है। कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन पर 1 लाख रुपए और डीजल वर्जन पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

होंडा Amaze पर 27 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
साल 2018 में सेकंड जनरेशन होंडा अमेज भारतीय बाजार में उतारी गई थी। इस कार में शानदार इंटीरियर स्पेस दिया गया है। यह इस सेगमेंट में मौजूद अकेली ऐसी कार है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर करती है। इस पर 12,000 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी और 15,000 रुपए के एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। 

होंडा WR-V पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
भारतीय बाजार में होंडा ने हाल ही में  WR-V फेसलिफ्ट को कई अपडेट्स के साथ उतारा है। WR-V दो तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक 90hp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 100hp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड EcoSport को टक्कर देने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सभी वेरियंट्स पर 20 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट