नए लुक में लॉन्च हुई Hero Glamour, जानें कीमत और फीचर्स

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियों ने नई कारों और बाइक्स की लॉन्चिंग शुरू की है। इन पर अट्रैक्टिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर बाइक Hero Glamour को नए लुक में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को नए कलर ऑप्शन और एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया है।

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियों ने नई कारों और बाइक्स की लॉन्चिंग शुरू की है। इन पर अट्रैक्टिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर बाइक Hero Glamour को नए लुक में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को नए कलर ऑप्शन और एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा, बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 72,200 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Hero Glamour Blaze की खासियत
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस बाइक को मैट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें एक नया फीचर भी दिया गया है, जो काफी काम का साबित हो सकता है। इसके अलावा, इस बाइक में और किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Latest Videos

इंजन और पावर
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने  इस साल फरवरी में इस बाइक का BS6 वर्जन पेश किया था। इसमें 125cc सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह पुराने मॉडल के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा पावर देता है। Hero Glamour के पुराने मॉडल में 11.5 bhp का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क मिलता है। इस बाइक का इंजन अब 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पहले इसमें 4-स्पीड यूनिट मिलती थी।

डिजाइन और स्टाइल
Hero Glamour Blaze बाइक में नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, रियल टाइम माइलेज के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और i3 टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Hero Glamour Blaze के फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल में 14 पर्सेंट और रियर सस्पेंशन ट्रैवल में 10 पर्सेंट की बढ़ोत्तरी हुई है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस अब 180 mm है। पहले यह 150 mm था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना