इस फेस्टिव सीजन में भारत में आ रही है Audi की सबसे सस्ती कार, जानें कब होगी लॉन्च

दुनिया की प्रमुख लग्जीरियस कार निर्माता कंपनी Audi भारत में इस फेस्टिवल सीजन में अपनी सबसे अफोर्डेबल कार लॉन्च करने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 10:18 AM IST / Updated: Oct 11 2020, 03:50 PM IST

ऑटो डेस्क। दुनिया की प्रमुख लग्जीरियस कार निर्माता कंपनी Audi भारत में इस फेस्टिवल  सीजन में अपनी सबसे अफोर्डेबल कार लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी भारत में कार के 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। यह उसकी पांचवीं कार होगी। इस कार को Audi Q2 नाम दिया गया है। बता दें कि यह कंपनी की सबसे अफोर्डेबल कार होने के साथ ही Q सीरीज की सबसे छोटी कार भी है। भारत में इसकी कीमत की शुरुआत 35 लाख रुपए से होगी। 

कब होगी लॉन्च
Audi इस कार को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी इस साल भारत में इस सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इस कार में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर हेडलाइट्स दिए जाएंगे। ग्रिल का मेश पैटर्न भी पहले से अलग दिख रहा है। कार का जनरल ले-आउट मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा। वहीं, कार के इंटीरियर में इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइव असिस्ट फीचर अपडेट किया जाएगा।

Audi Q2 के फीचर्स
Audi Q2 के मौजूदा मॉडल के फीचर्स भी शानदार हैं। यह बेहद अट्रैक्टिव कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। गाड़ी का स्पोर्टी बंपर इसे काफी खूबसूरत बना देता है। Audi Q2 की लंबाई 4190 एमएम, चौड़ाई 1790 एमएम और ऊंचाई 1510 एमएम है। गाड़ी का व्हीलबेस 2600 एमएम है। यह कार  8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 212 किमी प्रति घंटा है।

Share this article
click me!