CNG के साथ लॉन्च हुए Hyundai Santro के दो नए वेरियंट्स, जानें फीचर्स

Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार Santro के दो नए CNG वेरियंट्स को लॉन्च किया है। दोनों वेरियंट्स कंपनी के मौजूदा Magna CNG वेरियंट पर आधारित हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 9:45 AM IST / Updated: Oct 10 2020, 03:19 PM IST

ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार Santro के दो नए CNG वेरियंट्स को लॉन्च किया है। दोनों वेरियंट्स कंपनी के मौजूदा Magna CNG वेरियंट पर आधारित हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान कार के दो नए वेरियंट्स लॉन्च किए जाने से कंपनी को फायदा हो सकता है। Santro के CNG वेरियंट्स की भारत में Tata Tiago, Maruti Suzuki Wagon R और Celerio से टक्कर हो सकती है। खासकर, मारुति सुजुकी वैगनआर सैंट्रो के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। वैगनआर CNG ने हाल ही में 3 लाख का सेल का आंकड़ा पार किया है।

नए वेरियंट्स की कीमत
Hyundai के Santro के Magna Executive CNG वेरियंट की कीमत 5.87 लाख रुपए है, वहीं Sportz Executive CNG वेरियंट की कीमत 6 लाख रुपए है। कंपनी ने Santro Sportz CNG वेरियंट को बंद कर दिया है।

हुंडई सैंट्रो एग्जीक्यूटिव सीएनजी
Santro के इस वेरियंट में कंपनी ने 2 DIN ऑडियो सिस्टम के साथ दो स्पीकर दिए हैं। इसके अलावा कार में रूफ माउंटेड एंटीना, मैनुअल AC और स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल दिया गया है। वहीं, स्पोर्ट्ज CNG वेरियंट में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ORVMs, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स
हुंडई सैंट्रो CNG में 1.1 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 69bhp पावर और 99Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG पर यह 60bhp पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार के CNG वेरियंट्स 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Share this article
click me!