Hyundai Creta ने सबको पछाड़ा, SUV सेगमेंट में बनी नंबर 1 कार

Published : Nov 04, 2020, 03:52 PM IST
Hyundai Creta ने सबको पछाड़ा,  SUV सेगमेंट में बनी नंबर 1 कार

सार

फेस्टिव सीजन में Hyundai Creta ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही एसयूवी (SUV) सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन में Hyundai Creta ने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही एसयूवी (SUV) सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस कार की 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है। अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की स्विफ्ट (Swift) रही। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। अक्टूबर में स्विफ्ट की 24,859 यूनिट्स बिकीं। दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो (Baleno) रही। इस कार की 21,971 यूनिट्स बिकीं। मारुति वैगनआर (Wagon R) 18,700 की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही। वहीं, मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की 17,851 यूनिट्स बिकीं और यह चौथे स्थान पर रही। पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी डियाजयर (Maruti Suzuki Dzire) रही। इस कार की 17674 यूनिट्स सेल हुई। 

ये कारें रहीं टॉप 10 में 
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल के साथ छठे नंबर पर रही। हुंडई की ग्रैंड i10 बिक्री के मामले में 7वें पोजिशन पर रही। मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) की 13,309 यूनिट्स की सेल हुई। यह कार बिक्री के मामले में 8वें नंबर पर रही। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) 9वें और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) 10,612 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप 10 में रही।  

SUV सेगमेंट में क्रेटा टॉप पर
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)  टॉप 10 कारों में तो बनी रही ही, साथ ही यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। एसयूवी सेगमेंट में इस कार की सबसे ज्यादा 14 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। इसने दूसरी तमाम एसयूवी कारों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम