Hyundai लॉन्च करने जा रही है भारत में 2 SUV और 1 हैचबैक कार, जानें फीचर्स

हुंडई जल्द ही भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 7 सीटर Hyundai Creta, 8 सीटर Hyundai Palisade और थर्ड जनरेशन i20 को लाने की तैयारी में है। 
 

ऑटो डेस्क। हुंडई जल्द ही भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है। हुंडई क्रेटा को मिली सफलता के बाद कंपनी भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार लाने की योजना पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, हुंडई अपनी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन लाने के साथ 8 सीटर  Hyundai Palisade भी लाने की तैयारी में है। 7 सीटर क्रेटा भारत में 2021 में लॉन्च की जा सकती है। इसे Hyundai Alcazar नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। 

कैसी होगी 7 सीटर क्रेटा
अभी क्रेटा का जो मॉडल एवेलेबल है, उसके मुकाबले 7 सीटर क्रेटा साइज में बड़ी होगी। यह 30mm ज्यादा लंबी होगी और इसमें 20mm ज्यादा बड़ा व्हीलबेस हो सकता है। एक्सटीरियर डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें नया क्रोम ग्रिल, छोटी स्किड प्लेट, बड़ा लोअर एयर इनटेक, फ्लैटर रूफ और नई रियर डिजाइन होगी। जानकारी के मुताबिक, यह दो सीटिंग ऑप्शन 6 सीटर और 7 सीटर में आएगी। 6 सीटर मॉडल की सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी जा सकती हैं। वहीं, 7 सीटर मॉडल की सेकंड रो में बेंच जैसी सीट मिल सकती है। हालांकि, इंजन में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Latest Videos

8 सीटर हुंडई Palisade
यह साइज में काफी बड़ी कार होगी। इसकी लंबाई 4980mm, चौड़ाई 1975mm और ऊंचाई 1750mm हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह कार 3.8 लीटर V6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 291bhp की पावर जनरेट करता है। भारत में यह 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आ सकती है, जो 200bhp की पावर और 441Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

नई i20 हैचबैक
हुंडई  इन दो एसयूवी के अलावा थर्ड जनरेशन i20 प्रीमियम हैचबैक कार लाने की भी तैयारी कर रही है। यह इसी साल अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है। नई i20 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें बड़ी ग्रिल, LED डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, LED टेललैंप्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिए जा सकते हैं।

इंजन
इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। ये 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होंगे। ये इंजन क्रमश: 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क, 118bhp पावर व 172Nm टॉर्क, और 82bhp पावर व 113Nm टॉर्क वाले होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य