
ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की सबसे छोटी एसयूवी Urban Cruiser का इंटीरियर लुक सामने आ गया है। इसे कंपनी ने ऑफिशियली जारी किया है। यह कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी ही है। इसके फीचर्स बेहद दमदार हैं। इसकी लॉन्चिंग अगले महीने की जाएगी।
इंटीरियर
इस एसयूवी का इंटीरियर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा की तरह ही है। इसमें सिर्फ एक ही बदलाव नजर आता है। यह कार की स्टीयरिंग पर दी गई Toyota की बैजिंग है। इसके अलावा केबिन को भी डार्क ब्राउन और ब्लैक का नया डुअल टोन थीम दिया गया है। साइज के मामले में विटारा ब्रेजा का केबिन काफी स्पेसियस था।
फीचर्स
तस्वीरों से जाहिर होता है कि टोयोटा की इस नई एसयूवी के फीचर्स काफी दमदार हैं। पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसके सभी वेरियंट में मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक रियर व्यू मिरर और 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। मारुति के इस स्मार्टप्ले स्टूडियो को टोयोटा ने Smart Playcast नाम दिया है।
1.5 लीटर का इंजन
नई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी 1.5 लीटर k-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा होगा। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) होंगे। इसके डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करेंगे। कार में 16 इंच का मशीन कट अलॉय व्हील्ज दिए जाएंगे।
कीमत
इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कस्टमर इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। यह टोयोटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी। एक अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 8.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।