एमजी मोटर इंडिया ने सर्टिफाइड पुरानी कारों का कारोबार शुरू कर दिया है। यह कारोबार कंपनी ने MG ReaSure के नाम से शुरू किया है। गौरतलब है कि देश में सेकंड हैंड कारों का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया ने सर्टिफाइड पुरानी कारों का कारोबार शुरू कर दिया है। यह कारोबार कंपनी ने MG ReaSure के नाम से शुरू किया है। गौरतलब है कि देश में सेकंड हैंड कारों का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है। एमजी मोटर इंडिया ने अपनी कारों की बिक्री को और भी बढ़ाने के लिए सेकंड हैंड कारों को बाजार में उतारा है। कंपनी का कहना है कि उसकी डीलरशिप पर कस्टमर्स को कारों की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। कंपनी सेकंड हैंड कारों की कीमत का आकलन 160 क्वालिटी चेक के आधार पर करेगी। इन कारों की फिर से बिक्री करने के लिए उनकी मरम्मत करने के साथ सभी जरूरी सुधार किए जाएंगे।
पुरानी कार के बदले ले सकते हैं नई कार
कंपनी ने कहा है कि एमजी कंपनी की पुरानी कारों को यहां आसानी से बेचा जा सकेगा। इसके लिए पुरानी कार के बदले में कंपनी के नए मॉडल की कार लेने की कोई बाध्यता नहीं होगी। एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा कि MG ReaSsure प्रोग्राम के जरिए एमजी कारों के मालिकों को उनके वाहन की बिक्री पर सबसे अच्छी कीमत दी जएगी। कंपनी के मुताबिक, यह प्रॉसेस पूरी तरह पारदर्शी है। एमजी मोटर फिलहाल भारतीय बाजार में हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस इलेक्ट्रिक कार बेचती है।
पिछले महीने लॉन्च की एसयूवी
एमजी मोटर ने पिछले महीने अपनी 6-सीटर एसयूवी को लॉन्च किया था। इसे 13.48 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी की भारत में Hector और ZS इलेक्ट्रिक के बाद यह तीसरी कार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के समय कहा था कि इसकी कीमत 13 अगस्त के बाद करीब 50 हजार रुपए तक बढ़ा दी जाएगी।
हेक्टर प्लस में किया गया है बदलाव
हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इससे इसका लुक में पहले से बढ़िया हो गया है। इसके साथ ही इसमें तीन लाइन में 6 सीटें दी गई हैं। हेक्टर प्लस एसयूवी में हुए बदलावों में बीच की लाइन में कप्तान सीटों के साथ 6 सीट वाला सेटअप शामिल है।
इंजन
इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। त्योहारी सीजन में कंपनी की ग्लोस्टर एसयूवी पेश करने की योजना है।