जानें कब लॉन्च होगी नई Mahindra Thar, सामने आई इसकी कीमत

महिंद्रा (Mahindra) की पॉपुलर कार  Mahindra Thar के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग के पहले ही उसकी प्राइस लीक हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 11:46 AM IST / Updated: Sep 12 2020, 07:56 PM IST

ऑटो डेस्क। महिंद्रा (Mahindra) की पॉपुलर कार Mahindra Thar के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग के पहले ही उसकी प्राइस लीक हो गई है। कंपनी Thar के नए मॉडल को अक्टूबर में लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि इस ऑफरोडर एसयूवी की कीमत की घोषणा 2 अक्टूबर को की जाएगी। हालांकि, लीक में कीमत के साथ ही इसके ज्यादातर फीचर्स सामने आ गए हैं। महिंद्रा की यह एसयूवी AX और LX ट्रिम में उपलब्ध होगी। 

क्या होगी कीमत
यह कार 7 वेरियंट्स में एवेलेबल होगी। जानकारी के मुताबिक, कार के एंट्री लेवल AX MT पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.75 लाख रुपए होगी। वहीं, AX MT डीजल मॉडल की कीमत 10.25 लाख रुपए है। इस कार के टॉप मॉडल LX AT पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.49 लाख रुपए होगी। कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
 
​2 अक्टूबर को होगी लॉन्च
महिंद्रा ने कहा है कि यह कार 2 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन
Mahindra Thar के इस मॉडल में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Share this article
click me!