Tata की इन कारों पर मिल रही है 65 हजार रुपए तक की छूट, जानें डिटेल्स

कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। उसकी भरपाई के लिए कंपनियां अब अपने वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं। टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर सितंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर दिया है। 

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। उसकी भरपाई के लिए कंपनियां अब अपने वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं। टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर सितंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर दिया है। डिस्काउंट ऑफर Harrier SUV, Nexon, Tiago, Tigor पर दिया गया है। Tata Altroz पर किसी तरह का कोई ऑफर नहीं है। इन कारों को ऑनलाइन या कंपनी के ऑथराइज्ड डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है। अलग-अलग मॉडल की कारों पर टाटा डीलरशिप की ओर से फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 5000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

टियागो पर 15 हजार रुपए की छूट
सितंबर महीने में टाटा टियागो पर 15 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। पुरानी कार का एक्सचेंज कर नई टियागो खरीदने पर 10000 रुपए का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है। कॉरपोरेट कस्टमर्स को 3000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है। 

Latest Videos

Tigor और Harrier पर कितनी छूट
Tata Tigor पर 15000 रुपए तक का कैश बेनिफिट और इतने ही अमाउंट का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, Tata Nexon खरीदने पर सिर्फ 15000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट है। यह डीजल मॉडल पर ही दिया जा रहा है। Tata Harrier के XZ+, XZA+ वेरिएंट और डार्क एडिशन को छोड़ कर दूसरे सभी वेरिएंट पर 25000 रुपयए तक का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है। वहीं, एक्सचेंज बेनिफिट 40000 रुपए का है। इस तरह Harrier पर कुल 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tata Harrier Dark Edition, XZ+, और XZA+ वेरिएंट पर केवल 40000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है।

Nexon और Harrier के नए वेरिएंट
टाटा मोटर्स ने हाल ही में Nexon का नया वेरिएंट Nexon XM (S) लॉन्च किया है। सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किए गए इस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.36 लाख रुपए से 10.30 लाख रुपये के बीच शुरू होती है।  XM (S) वेरिएंट के सनरूफ के साथ लॉन्च होने के बाद Nexon इस फीचर के साथ आने वाली देश में सबसे सस्ती कार बन गई है। इसके अलावा Harrier लाइनअप में भी XT+ वेरिएंट जोड़ा गया है। इसमें भी पैनोरैमिक सनरूफ है। Tata Harrier XT+ की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है। यह कीमत केवल सितंबर माह के अंदर इस वेरिएंट की बुकिंग और 31 दिसंबर तक डिलिवरी के लिए लागू होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal