मारुति सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड, Maruti Alto की सेल्स हुई 40 लाख के पार

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर बजट कार ऑल्टो ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस कार की सेल्स 40 लाख यूनिट को पार कर गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2020 11:39 AM IST

ऑटो डेस्क। मारुति-सुजुकी की सबसे पॉपुलर बजट कार ऑल्टो ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस कार की सेल्स 40 लाख यूनिट को पार कर गई है। यह घोषणा मारुति सुजुकी ने गुरुवार को की। मारुति ऑल्टो 40 लाख की सेल्स को पार करने वाली पहली कार बन गई है। मारुति की यह छोटी अफोर्डेबल कार 20 साल पहले लॉन्च हुई थी। इस कार ने मार्केट में हमेशा अपनी दमदार मौजूदगी बनाए रखी है। 

BS6 नॉर्म्स को पूरा करती है यह कार
मारुति ऑल्टो BS6 नॉर्म को पूरा करने वाली देश की पहली एंट्री लेवल कार है। कंपनी का कहना है कि पिछले 16 सालों से यह टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। लगातार इसकी बिक्री अच्छी बनी रही है। मारुति ऑल्टो ने साल 2008 में 10 लाख यूनिट सेल्स के आंकड़े को पार कर लिया था। साल 2012 में इसकी सेल्स 20 लाख यूनिट को पार कर गई। वहीं, 2016 में इसकी सेल्स 30 लाख यूनिट तक पहुंच गई। यह कार पेडेस्ट्रियन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को पूरा करती है। मारुति ऑल्टो भारतीय कार खरीददारों की सबसे पसंदीदा कार है। कंपनी का कहना है कि उसके 76 फीसदी कस्टमर अपनी पहली कार के तौर पर ऑल्टो का ही चुनाव करते हैं।

2.94 लाख रुपए है शुरुआती कीमत
मारुति सुजुकी ऑल्टो, 6 पेट्रोल और 2CNG वेरियंट्स में आती है। इसकी कीमत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपए के बीच है। मॉडल BS6 कम्प्लायंट 800cc 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल्टो का पेट्रोल वेरियंट 47.3bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मॉडल 41bhp का पावर जनरेट करता है।

कई शानदार फीचर्स से है लैस
मारुति ऑल्टो कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, हीटर के साथ मैनुअल AC, डुअल टोन इंटीरियर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और EBD के साथ ABS दिया गया है।

Share this article
click me!