मारुति सुजुकी का बड़ा ऐलान, हर 6 महीने पर लॉन्च करेगी नई SUV

Published : Oct 14, 2020, 07:47 PM ISTUpdated : Oct 14, 2020, 07:48 PM IST
मारुति सुजुकी का बड़ा ऐलान, हर 6 महीने पर लॉन्च करेगी नई SUV

सार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह साल 2023 तक हर 6 महीने पर एक नई SUV लॉन्च करेगी।  

ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह साल 2023 तक हर 6 महीने पर एक नई SUV लॉन्च करेगी। बता दें, मारुति सुजुकी को एसयूवी सेगमेंट में Kia और Hyundai जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसे देखते हुए ही कंपनी ने हर 6 महीने पर नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। 

अलग-अलग प्राइस सेंगमेंट में आएगी SUV
मारुति सुजुकी इन एसयूवी को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में लेकर आएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुज़ुकी इसकी शुरुआत 2021 से करेगी और 2023 तक हर 6 महीने में एक नई SUV लाएगी।

बदल रही है कस्टमर्स की प्रायोरिटी
कस्टमर्स की लगातार बदल रही प्रायोरिटी को देखते हुए मारुति सुजुकी ऐसा करने जा रही है। इसके अलावा, कंपनी को Kia और Hyundai जैसी कंपनियों से लगातार टक्कर मिल रही है। कंपनी की योजना है कि इन एसयूवी के मॉडल्स की कीमत में 45 से 50 हजार रुपए का फर्क रहेगा, जैसा हैचबैक सेगमेंट की कारों में रहता है।

आएंगी 5 नई SUV  
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले टोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप के तहत एक मल्टी-पर्पज व्हीकल (MPV) लाई जाएगी। इसपर बैजिंग टोयोटा की होगी। इसके बाद 2022 की पहली छमाही में नई विटारा ब्रेजा लॉन्च की जाएगी। 2022 की दूसरी छमाही में मिड-साइज एसयूवी लॉन्च होगी। यह हुंडई क्रेटा और किआ सॉनेट को टक्कर दे सकती है। इसी दौरान एक क्रॉसओवर कार की बिक्री भी शुरू की जाएगी। यह टाटा नेक्सॉन की को टक्कर दे सकती है। 

मेड इन इंडिया Jimny की लॉन्चिंग
मारुति साल 2023 में मेड इन इंडिया Jimny कार लॉन्च कर सकती है। बता दें कि भारत ही नहीं, दुनियाभर में एसयूवी की मांग बढ़ी है। भारतीय व्हीकल मार्केट में इस वित्त वर्ष में लॉन्च की गई 48 नई कारों में से आधी सिर्फ एसयूवी ही हैं। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम