MG की इस शानदार SUV की कीमत 1 लाख रुपए बढ़ी, कंपनी ने बंद की इस साल के लिए बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी फुल साइज एसयूवी MG Gloster को लॉन्च किया था। अब इस एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल के लिए इसकी बुकिंग बंद कर दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2020 11:24 AM IST

ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी फुल साइज एसयूवी MG Gloster को लॉन्च किया था। अब इस एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल के लिए इसकी बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने इस SUV को 28.98 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। यह कीमत शुरुआती 2000 कस्टमर्स के लिए थी। 

2 हजार बुकिंग हो गई पूरी
कंपनी के मुताबिक, MG Gloster की 2 हजार से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इसके बाद इस कार की कीमत 1 लाख रुपए बढ़ा दी गई और इस साल के लिए बुकिंग भी बंद कर दी गई। अब कंपनी इस कार की बुकिंग 2021 के लिए करेगी। MG Gloster के सैवी (Savvy) और शार्प (Sharp) वेरियंट्स की मांग सबसे ज्यादा रही। 

दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई कार
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने दो इंजन ऑप्शन के साथ MG Gloster को लॉन्च किया है। इसमें 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। MG Gloster में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है। यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई है।

फीचर्स
MG Gloster में 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी भी है। इसमें 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं।

Share this article
click me!