MG की इस शानदार SUV की कीमत 1 लाख रुपए बढ़ी, कंपनी ने बंद की इस साल के लिए बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी फुल साइज एसयूवी MG Gloster को लॉन्च किया था। अब इस एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल के लिए इसकी बुकिंग बंद कर दी है।
 

ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी फुल साइज एसयूवी MG Gloster को लॉन्च किया था। अब इस एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल के लिए इसकी बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने इस SUV को 28.98 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। यह कीमत शुरुआती 2000 कस्टमर्स के लिए थी। 

2 हजार बुकिंग हो गई पूरी
कंपनी के मुताबिक, MG Gloster की 2 हजार से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इसके बाद इस कार की कीमत 1 लाख रुपए बढ़ा दी गई और इस साल के लिए बुकिंग भी बंद कर दी गई। अब कंपनी इस कार की बुकिंग 2021 के लिए करेगी। MG Gloster के सैवी (Savvy) और शार्प (Sharp) वेरियंट्स की मांग सबसे ज्यादा रही। 

Latest Videos

दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई कार
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने दो इंजन ऑप्शन के साथ MG Gloster को लॉन्च किया है। इसमें 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। MG Gloster में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है। यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की गई है।

फीचर्स
MG Gloster में 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी भी है। इसमें 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन