Skoda Rapid ऑटोमैटिक भारत में हई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Published : Sep 17, 2020, 04:17 PM IST
Skoda Rapid ऑटोमैटिक भारत में  हई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सार

नई स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) को ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया गया है। सेडान में ऑटोमैटिक ऑप्शन Rider Plus और इससे ऊपर के वेरियंट में मिलेगा। 

ऑटो डेस्क। स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने स्कोडा रैपिड टीएसआई (Skoda Rapid TSI) का ऑटोमैटिक वेरियंट गुरुवार, 17 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ऑटोमैटिक वेरियंट 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आया है। ऑटोमैटिक ऑप्शन Rider Plus और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध होगा। नए स्कोडा रैपिड 1.0 TSI ऑटोमैटिक वेरियंट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग हो रही है। स्कोडा रैपिड TSI की प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम प्राइस) 9.49 लाख से 13.29 लाख रुपए के बीच है।

अलग-अलग वेरियंट्स की कीमत
स्कोडा  रैपिड TSI के ऑटोमैटिक वेरियंट की डिलिवरी 18 सितंबर से शुरू होगी। इसके Rider Plus के ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपए होगी। वहीं, Ambition के ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए और Style के ऑटोमैटिक वेरियंट की कीमत 12.99 लाख रुपए होगी। Monte Carlo के ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.29 लाख रुपए होगी।

पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज
नई स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक में 1.0 लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 5,000-5,500 rpm पर 109hp का पावर और 1,750-4,000 rpm पर 179Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से पेयर्ड है। स्कोडा का कहना है कि पिछली जनरेशन वाले मॉडल के मुकाबले 2020 मॉडल 5 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा, नई रैपिड में 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इफिशिएंसी का दावा किया गया है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है।

फीचर्स
नए ऑटोमैटिक वेरियंट में क्वॉर्ट्स कट प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ब्लैक सिग्नेचर ग्रिल, मॉडर्न क्रिस्टल लाइन LED, सिल्वर क्लबर अलॉय व्हील्स, B-पिलर पर ब्लैक डेकॉर, विंडो क्रोम गॉर्निश जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्चुअल लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की है कि साल 2022 तक उसकी योजना शोरूम्स की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने की है। साथ ही, आने वाले समय में यह 15 नए शहरों में एंट्री करेगी।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट