नई Hyundai i20 इस साल के आखिर में हो सकती है लॉन्च, अभी चल रही है टेस्टिंग

हुंडई (Hyundai) की नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 हैचबैक कार इस साल के आखिर में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 11:21 AM IST

ऑटो डेस्क। हुंडई (Hyundai) की नेक्स्ट जनरेशन Hyundai i20 हैचबैक कार इस साल के आखिर में इंडियन मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग के दौरान इस प्रीमियम कार की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं। न्यू जनरेशन हुंडई  i20 ग्लोबल मार्केट में इस साल की शुरुआत में आई थी।

आईं नई तस्वीरें
भारत में भी अब इस कार का इंतजार किया जा रहा है। नई हुंडई i20 टेस्टिंग के दौरान कवर के ढकी हुई दिल्ली-एनसीआर में नजर आई है। नई हुंडई i20 में Z शेप वाले LED टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स होंगे। इसके साथ ही यह ज्यादा शॉर्प एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ आएगी।

नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट 
थर्ड जनरेशन i20 में हुंडई की डिजाइन नई होगी। इसे LED हेडलैंप्स और LED फॉगलैंप्स के साथ सिग्नेचर-स्टाइल कैस्केडिंग ग्रिल से हाइलाइट किया जाएगा। तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि कार जेड शेप वाले LED इन्सर्ट्स के साथ रैप-अराउंड टेल लैंप्स के साथ आएगी। इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल में भी यह चीज नजर आई थी। नई हुंडई i20 की इंटीरियर इमेज पहले आ चुकी है। इससे पता चला है कि कार नए केबिन और डैशबोर्ड लेआउट के साथ आएगी। हैचबैक में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी होंगे। 

नई हुंडई i20 में होंगे खास फीचर्स
कार में नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट हो सकता है। यह हुंडई की BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25 टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट्स, ब्रांड के स्मार्टसेंस सेफ्टी पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम से लैस होगी। इसका सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

इनसे होगा मुकाबला
नई Hyundai i20 पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन्स के ऑप्शन में आएगी। नई i20 कार 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा Altoz, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से होगा।

Share this article
click me!