यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3 घंटे में हो जाएगी चार्ज, 70 किमी का सफर करेगी पूरा

Published : Sep 14, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 06:38 PM IST
यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3 घंटे में हो जाएगी चार्ज, 70 किमी का सफर करेगी पूरा

सार

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen AMI एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इसे 14 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। 

ऑटो डेस्क। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen AMI एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इसे 14 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। फ्रांस में इस कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 6,000 यूरो (करीब 5.22 लाख रुपए) है। कंपनी का कहना है कि कार के लिए करीब 1000 ऑर्डर मिल चुके हैं। यह कार खासकर युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। 

बैटरी और चार्जिंग
कार में 6 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया  है। कार में ज्यादातर पार्ट प्लास्टिक के हैं। इसमें 5.5kWh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज होने में स्टैंडर्ड 220-वॉल्ट सॉकेट से करीब 3 घंटे का समय लगता है।

क्या है टॉप स्पीड
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। कार का इस्तेमाल लंबी दूरी तय करने के लिए नहीं किया जा सकता, लेकिन शहर में घूमने के लिए यह एक शानदार कार है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

सिर्फ 2 लोगों के बैठने की है जगह
यह एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी साइज 2.41 मीटर है। कार में सिर्फ 2 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कार के साथ 6 कलर्ड एक्सेसरीज पैक्स एवेलेबल हैं। इससे कार को नया लुक दिया जा सकता है। इसमें सनरूफ का फीचर भी है।

ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
इस कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। 14 साल की उम्र के बच्चे भी इस कार को चला सकते हैं। ऑर्डर करने पर कार की होम डिलिवरी भी की जा रही है। यही नहीं, इस कार को रेंट पर भी लिया जा सकता है।
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट