यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 3 घंटे में हो जाएगी चार्ज, 70 किमी का सफर करेगी पूरा

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen AMI एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इसे 14 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। 

ऑटो डेस्क। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen AMI एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इसे 14 साल की उम्र के बच्चे भी चला सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। फ्रांस में इस कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 6,000 यूरो (करीब 5.22 लाख रुपए) है। कंपनी का कहना है कि कार के लिए करीब 1000 ऑर्डर मिल चुके हैं। यह कार खासकर युवाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। 

बैटरी और चार्जिंग
कार में 6 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया  है। कार में ज्यादातर पार्ट प्लास्टिक के हैं। इसमें 5.5kWh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज होने में स्टैंडर्ड 220-वॉल्ट सॉकेट से करीब 3 घंटे का समय लगता है।

Latest Videos

क्या है टॉप स्पीड
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। कार का इस्तेमाल लंबी दूरी तय करने के लिए नहीं किया जा सकता, लेकिन शहर में घूमने के लिए यह एक शानदार कार है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

सिर्फ 2 लोगों के बैठने की है जगह
यह एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी साइज 2.41 मीटर है। कार में सिर्फ 2 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कार के साथ 6 कलर्ड एक्सेसरीज पैक्स एवेलेबल हैं। इससे कार को नया लुक दिया जा सकता है। इसमें सनरूफ का फीचर भी है।

ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
इस कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। 14 साल की उम्र के बच्चे भी इस कार को चला सकते हैं। ऑर्डर करने पर कार की होम डिलिवरी भी की जा रही है। यही नहीं, इस कार को रेंट पर भी लिया जा सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान