Suzuki इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है नई ऑल्टो, दूसरी कारों के नए मॉडल लाने की है तैयारी

जापानी कार निर्माता कपंनी सुजुकी (Suzuki) अपनी कई कारों का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2020 11:25 AM IST / Updated: Sep 13 2020, 04:58 PM IST

ऑटो डेस्क। जापानी कार निर्माता कपंनी सुजुकी (Suzuki) अपनी कई कारों का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी आने वाले कुछ समय में Alto, WagonR और  Vitara के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लेकर आएगी। ये सभी मॉडल कंपनी के घरेलू बाजार जापान में काफी पॉपुलर हैं। इन नई कारों की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए जाएंगे।  

ऑल्टो हो सकती है इस साल के अंत तक लॉन्च
ऑल्टो कंपनी की सबसे पुरानी कारों में से एक है। जापान में यह कार साल 1979 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जनरेशन में अपडेट कर चुकी है। कंपनी इसका 8वां जनरेशन मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

जनवरी में लॉन्च हो सकती है नई विटारा
सुजुकी विटारा का 5वां जनरेशन मॉडल जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकता है। इस कार में नया हाइब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है।

अगले साल आ सकती है नई वैगनआर
कंपनी नेक्स्ट जनरेशन वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, मार्केट में इस कार का छठा जनरेशन मॉडल मौजूद है। इस बात की पूरी संभावना है कि अगले साल के अंत तक इस कार का नया मॉडल सामने आ सकता है। 
 

Share this article
click me!