जल्द ही लॉन्च होने जा रही है Nissan Magnite, जानें कीमत और फीचर्स

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan के एसयूवी Nissan Magnite का ग्लोबल डेब्यू पिछले महीने हुआ था। अब यह कार भारत में जल्द ही लॉन्च होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 11:32 AM IST

ऑटो डेस्क। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan की एसयूवी Nissan Magnite का ग्लोबल डेब्यू पिछले महीने हुआ था। अब यह कार भारत में जल्द ही लॉन्च होगी। जानकारी के मुताबिक, भारत में यह कार सिर्फ एक इंजन ऑप्शन में ही एवेलेबल होगी। यह एक सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) एसयूवी है। भारत में इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी कारों से होगाी। भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में यह सबसे ज्यादा कॉम्पिटीशन वाला सेगमेंट है।

क्या होगी कीमत
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की कीमत लॉन्चिंग से पहले सामने आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इस कार की शुरुआती कीमत 5,50,000 रुपए है। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 8,65,000 रुपए होगी। कार के CVT वेरियंट की कीमत 8,15,000 रुपए होगी। इसके 1.0L टर्बो पेट्रोल XV वेरियंट की कीमत 7,75,000 रुपए होगी। वहीं, XL वेरियंट की कीमत 7,25,000 रुपए है। Nissan Magnite के XV प्रीमियम वेरियंट की कीमत 7,65,000 रुपए बताई गई है।

फीचर्स
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के इंटीरियर में सेगमेंट फर्स्ट 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूनिट है, जो इस रेंज की किसी कार में नहीं है। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एम्बियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल समेत दूसरे शानदार फीचर्स हैं। इसका डैशबोर्ड देखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें एसी वेंट्स, ग्लॉब बॉक्स और स्पीकर सहित दूसरे इंस्ट्रूमेंट की प्लेसिंग बेहद अच्छी दिखती है।

Share this article
click me!