
ऑटो डेस्क : ठंड के मौसम में अक्सर कार (Car) में खराबी आ जाती है। इसकी वजह कार की बैटरी (Car Battery) का खराब होना होता है। सर्दी में कार की बैटरी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि इंजन और ट्रांसमिशन के इस्तेमाल वाला तेल गाढ़ा हो जाता है, जिसकी वजह से इंजन को स्टार्ट करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इस मौसम में बैटरी तेजी से अपनी पावर को खो देती है। लेकिन सिर्फ सर्दी का मौसम ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं होता है, आपकी या आपके ड्राइवर की कुछ गलतियां भी बैटरी को नुकसान पहुंचाती हैं। आइए जानते हैं..
समय-समय पर सफाई करना न भूलें
कार की बैटरी की जांच समय-समय पर करते रहना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक इस पर ध्यान नहीं देने के चलते बैटरी पर एसिड या गंदगी जम जाती है, जिससे बैटरी को पर्याप्त पावर नहीं मिल पाता और वह ठीक तरह से चार्ज नहीं हो पाती है. यही कारण है कि बैटरी कनेक्शन वाली जगह की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए.
ओवर हिटींग से बचें
कार चलाना ही बड़ी बात नहीं होती, उसका मेंटेनेंस भी काफी जरूरी होता है। आपको अपने कार के इंजन को ओवर हीटिंग से बचाना चाहिए. इसकी वजह से बैटरी का पानी जल्दी-जल्दी सुख जाता है और उसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
कार का यूज करना बंद न करें
कई बार कार लंबे समय तक घर पर या गैराज में खड़ी-खड़ी ही खराब हो जाती है। कई दिनों तक कार नहीं चलने से उसकी बैटरी खराब हो जाती है। इसीलिए कोशिश करनी चाहिए की दो या तीन दिन में एक बार कार चला लेनी चाहिए।
लाइट ऑन न छोड़ें
कई बार ऐसा भी होता है, जब लापरवाही में कई लोग कार की लाइट ऑन ही छोड़ देते हैं। इससे बैटरी पर एक्ट्रा लोड बढ़ जाता है और वह जल्दी ही खराब हो जाता है। इसीलिए कार को पार्क करते समय लाइट्स को चेक कर लेना चाहिए।
ग्रीस नहीं पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल
कई बार जब कार की सर्विसिंग कराते हैं तब मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं. इस वजह से कार की बैटरी खराब हो सकती है। यही वजह से ही ग्रीस की जगह बैटरी के टर्मिनल पर वैसलीन या पेट्रोलियम जेली लगाना चाहिए। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें
Mahindra के इस कदम से Ev सेक्टर में आने वाला है जबरदस्त बूम, जानें कंपनी का क्या है प्लान
Zika virus की वजह से टाटा मोटर्स को बदलना पड़ा था इस कार का नाम, Lionel Messi थे ब्रांड एंबेसडर
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.