
ऑटो डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गाड़ी लेकर बाहर निकलते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें, क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही आपके जेब पर भारी पड़ सकती है। ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को लेकर पुलिस सख्त है। गौतमबुद्ध नगर यानि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रविवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 3,189 लोगों का पुलिस ने चालान काटा, वो भी एक साथ.. इसमें ज्यादातर वे लोग थे, जो रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर जा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि पुलिस सोसायटियों में भी अब अभियान चलाया जाएगा, जहां चालान काटे जाएंगे।
गाड़ी लेकर निकले तो न करें ये गलतियां
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद रविवार को पुलिस पूरी तरह सख्ती बरतनी शुरू की। एक दिन में इतने बड़ी संख्या में चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अगर आप घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो सभी डॉक्यूमेंट्स रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस को ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं।
रान्ग साइड से चलना पड़ेगा भारी
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जितने लोगों के चालान काटे हैं, उनमें गलत लेन से चलने वालों की संख्या ज्यादा है। इनमें रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने को लेकर 2,361 चालान काटे गए हैं। जबकि गलत नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर चलने वाली 40 गाड़ियों पर एक्शन लिया गया है।
ऐसी गलती करने पर ही चालान
बाइक पर तीन लोगों के बैठने पर 44 चालान
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 507 चालान
सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 32 लोगों के चालान
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले 128 लोगों के चालान
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 77 लोगों के चालान
इसे भी पढ़ें
कम बजट में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए, तो 45,990 रुपए वाला Kollegio घर लाइए
Mahindra Thar : 5 पॉइंट में समझें नई थार और पुरानी थार में कौन सी बेस्ट, किसे खरीदना फायदे का सौदा