सार
कबीरा मोबिलिटी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कोलेगियो को आप 50 हजार से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जितना सस्ता है, उतना स्टाइलिश भी। इसके फीचर्स बेहद दमदार हैं और टॉप स्पीड भी काफी बेहतर है।
ऑटो डेस्क : कम बजट में लंबी रेंज का ईलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कबीरा मोबिलिटी आपको बेहतरीन ऑप्शन दे रहा है। मार्केट में मौजूद अलग-अलग रेंज, कीमत और फीचर्स वाले ई स्कूटर्स की काफी संख्या है। ऐसे में अगर आप 50 हजार रुपए से कम में ईलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) का इलेक्ट्रिक स्कूटर कोलेगियो (Kollegio) काफी बेहतर है। इसकी डिजाइन आपको इंप्रेस करेगी। आइए जानते हैं इस ई स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और टॉप स्पीड समेत हर छोटी-बड़ी बात...
50 हजार से भी कम है कीमत
कबीरा मोबिलिटी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम रखी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45,990 रुपए है। अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 49,202 रुपए में इसे घर ला सकते हैं।
दमदार है बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 24Ah पावर का लिथियम आयन बैटरी पैक कंपनी ने लगाया है। इसके अलावा 250W पावर आउटपुट वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया है। इस बैटरी पैक पर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
रेंज और टॉप स्पीड
कोलेगियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 100KM तक लेकर जा सकते हैं। इस रेंज के साथ इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
कोलेगियो ई स्कूटर के फीचर्स
कोलेगियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमटीर, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, लाइव ट्रेकिंग, इंटेलिजेंट एंटी थेफ्ट एंड एसओएस, ट्रिप हिस्ट्री, राइड स्टेटिक्स, मोबाइल एप्लिकेशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे बेहतरीन और एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी ने दिया है। इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सिस्टम है।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 2023 में दिख सकती हैं एक से बढ़कर एक दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, खूबियां हैरान करने वाली
स्टाइल में Pulsar-Apache पर भी भारी हैं ये e-Bike, मार्केट में आते ही मचाएगी धूम