सार

भारत में ऑटो एक्सपो का आगाज होने जा रहा है। 11 और 12 जनवरी को प्रेस डेज के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी। 13 से 18 जनवरी तक आम लोगों के लिए यह पूरी तरह खुल जाएगा। इसमें कई दमदार गाड़ियों देखने को मिल सकती हैं।

ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आगाज होने में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों देखने को मिलेंगी। इनमें दमदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बड़ी कंपनियां अपने ई-बाइक, ई-स्कूटर को शोकेस कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से टू-व्हीलर्स देखने को मिलेंगे.

LML Star
एक बार फिर LML Star भारतीय मार्केट में वापसी को बेताब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो एक्सपो 2023 में एलएमएल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार पेश करने जा रही है। कंपनी मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक भी इस इवेंट में पेश करेगी। मूनशॉट में सर्ज और सिटी नाम से दो पावर मोड्स का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 70 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। इसकी कीमत एक लाख से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Tork Motors
टॉर्क मोटर्स इस ऑटो एक्सपो में अपनी नई जनरेशन बाइक पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की ये बाइक नए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। इसमें दमदार बैटरी और मोटर कंपनी दे सकती है। जिससे बाइक ज्यादा पावरफुल और बेहतरीन रेंज वाली होगी। नई बाइक के कुछ कॉस्मेटिक में भी बदलाव कंपनी कर सकती है।

UV Automotive
अल्ट्रावॉयलट भी इस ऑटो एक्सपो में देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 को शोकेस कर सकती है। हाल ही में यह बाइक पेश की गई है। इसमें बैटरी के कुल दो वेरिएंट हैं। जिससे 206-307 किमी की रेंज मिलती है। एफ77 ओरिजिनल वेरिएंट में 36.2 बीएचपी के साथ 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क कंपनी ऑफर करती है। वहीं, रिकॉन बाइक को 38.8 बीएचपी और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। टॉप वेरिएंट लिमिटेड में बाइक को 40.5 हॉर्स पावर के साथ 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए से 4.55 लाख रुपए है।

Matter Energy
मैटर एनर्जी ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो एक्सपो में इस बाइक की कीमत, नाम समेत फीचर्स की जानकारी शेयर की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार स्पीड गियरबॉक्स है। यह बाइक एबीएस के साथ आ रही है और इसकी रेंज 125 से 150 किमी है।

इसे भी पढ़ें
आखिर ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी है, जिससे हवा में उड़ने लगती है ये बाइक, बुकिंग से पहले जान लें

स्टाइल में Pulsar-Apache पर भी भारी हैं ये e-Bike, मार्केट में आते ही मचाएगी धूम