Tata Altroz XT वेरिएंट में आया ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर, जानें अब क्या है कीमत

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz XT में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अपडेट किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 11:58 AM IST

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz XT में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अपडेट किया गया है। इसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में यह नया अपडेट किया गया। इसके बाद इसकी कीमत भी बढ़ गई है। Tata Altroz XT की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है। नए फीचर के बाद पेट्रोल  XT की कीमत बढ़कर 7.23 लाख रुपए और डीजल XT की कीमत 8.83 लाख रुपए हो जाएगी।

ये हैं फीचर्स 
टाटा मोटर्स ने ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में शामिल करके इसे काफी अट्रैक्टिव बना दिया है। XT ट्रिम में LED DRLs, मूड लाइट ड्राइवर, को-ड्राइवर, डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें कॉनरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैम्प, हरमन (Harman) 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ 6 स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फॉलो मी होम एंड फाइंड मी फंक्शन, की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर हैं। इसमें लेदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील और गियर-लीवर, रियर सीट आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर फॉग लैम्प, ब्लैक कन्ट्रास्ट रूफ, मेटल फिनिश इनर डोर हैंडल और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं।

Latest Videos

इंजन
Altroz में दो तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए है। इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर Revotorq turbo 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो नेक्सॉन (Nexon) में मिलता है। यह इंजन 4000rpm पर 90 PS की पावर और 1250-3000rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर Revotron 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो टियागो में है। यह इंजन 6000rpm पर 86 PS की पावर और 3300rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल