Tata Altroz XT वेरिएंट में आया ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर, जानें अब क्या है कीमत

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz XT में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अपडेट किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 11:58 AM IST

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz XT में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अपडेट किया गया है। इसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में यह नया अपडेट किया गया। इसके बाद इसकी कीमत भी बढ़ गई है। Tata Altroz XT की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए है। नए फीचर के बाद पेट्रोल  XT की कीमत बढ़कर 7.23 लाख रुपए और डीजल XT की कीमत 8.83 लाख रुपए हो जाएगी।

ये हैं फीचर्स 
टाटा मोटर्स ने ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में शामिल करके इसे काफी अट्रैक्टिव बना दिया है। XT ट्रिम में LED DRLs, मूड लाइट ड्राइवर, को-ड्राइवर, डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें कॉनरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैम्प, हरमन (Harman) 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ 6 स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फॉलो मी होम एंड फाइंड मी फंक्शन, की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर हैं। इसमें लेदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील और गियर-लीवर, रियर सीट आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर फॉग लैम्प, ब्लैक कन्ट्रास्ट रूफ, मेटल फिनिश इनर डोर हैंडल और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं।

Latest Videos

इंजन
Altroz में दो तरह के इंजन ऑप्शन दिए गए है। इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर Revotorq turbo 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो नेक्सॉन (Nexon) में मिलता है। यह इंजन 4000rpm पर 90 PS की पावर और 1250-3000rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर Revotron 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो टियागो में है। यह इंजन 6000rpm पर 86 PS की पावर और 3300rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech