नया साल 2023 आने वाला है। सरकार गाड़ियों को लेकर नया नियम ला रही है। इस वजह से कई कार बंद की जा सकती हैं। इसमें आपकी फेवरेट कार भी शामिल हो सकती है। कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
ऑटो डेस्क : नया साल आने में बस कुछ दिन का वक्त बचा है। अगले साल 2023 के अप्रैल महीने में देशभर में नया उत्सर्जन नियम (New Emission Rules) लागू हो जाएगा। यह कदम प्रदूषण रोकने के लिए उठाया गया है। लेकिन इस नियम की वजह से कई बड़ी कंपनिया लग्जरी कारों को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें कई कार आपकी पसंदीदा भी हो सकती है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कार बंद हो सकती है...
क्या है नया उत्सर्जन नियम
अप्रैल 2023 से सरकार नया उत्सर्जन नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के आने के बाद सभी गाड़ियों के उत्सर्जन को रियल टाइम में चेक किया जाएगा। इसको चेक करने वाहनों में खास तरह की टेक्नोलॉजी यूज की जाएगी। इस वजह से वाहनों को अपडेट करना भी जरूरी होगा। इसका असर यह होगा कि लागत बढ़ जाएगी और कार महंगी भी हो सकती हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने इस नियम की वजह से कई कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स को अपडेट करने की बजाय उन्हें बंद कर सकती हैं।
बंद हो जाएगी इन कारों की बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन कारों की बिक्री बंद हो सकती है, उनमें ह्यूंदै की आई-20 डीजल, वर्ना डीजल, रेनो क्विड 800, निसान किक्स, मारुति ऑल्टो 800, होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, टाटा अल्ट्रोज डीजल, महिंद्रा मराजो, अल्ट्यूरस जी4, केयूवी 100, स्कोडा सुपर्ब, ऑक्टेविया, होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन, अमेज डीजल, जैज और डब्ल्यूआरवी जैसी कार शामिल है। हालांकि अब तक इन कारों की कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
इन कारों को अपडेट क्यों नहीं करेंगी कंपनियां
अब सवाल कि आखिर कंपनियों इन कारों को अपडेट क्यों नहीं करना चाहती हैं? एक्सपर्ट के मुताबिक, कार की इंजन को अपग्रेड करने में कंपनियों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिसकी वजह से कार की कीमत काफी बढ़ जाएगी। उतनी कीमत में बाजार में और भी ऑप्शन मौजूद हैं। इससे कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। यही कारण है कि कंपनियां मॉडल को अपडेट करने की बजाय, उससे बेहतर मॉडल लॉन्च करना उचित समझती हैं।
इसे भी पढ़ें
एक कार पर सरकार की कितनी होती है कमाई : जानें कितना लगता है टैक्स, कितना सेस
पेट्रोल पंप पर आपके साथ हो रहा धोखा ! गाड़ी में तेल भराते वक्त इन बातों का रखें ख्याल