Mahindra MPV-I
ये एक माइन-प्रोटेक्टेड व्हीकल-I (MPV-I) एक स्पेशलिस्ट ऑफ-रोड व्हीकल है, जिसे माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (MRAP) टाइप आर्मर्ड पर्सनेल कैरियर के तौर पर यूज किया जाता है। इसमें 230hp की क्षमता का डीजल इंजन लगाया गया है। ये गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसका मतलब इसके सभी पहियए इंजन पावर देता है, जो खराब से खराब रास्तों पर भी दौड़ सकती है। बैलिस्टिक और माइन प्रोटेक्शन तकनीक से लैस यह वाहन CEN लेवल B6 की साइड सुरक्षा और स्टैंग लेवल 4A तक ब्लास्टिक सेफ्टी भी देता है। 90 डिग्री पर 10 मीटर की दूरी से 7.62X51mm, 5.56mm, और 7.62mm साइज के एमिनेशन बॉल का सीधा सामना यह वाहन कर सकता है। भारी गोलीबारी, बम ब्लास्ट या माइन ब्लास्ट तक को ये वाहन आसानी से झेल सकता है।