Photos : अट्रैक्टिव लुक, दमदार माइलेज और कमाल का रोड प्रेजेंस, Fortuner से कहीं से कम नहीं ये सस्ती SUV

Published : Jan 19, 2023, 10:11 AM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 10:12 AM IST

ऑटो डेस्क : अगर आप फॉर्च्युनर जैसी ही SUV खरीदना चाह रहे हैं और वो भी सस्ते दाम में तो नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) बेस्ट है। इसकी खूबियों के चलते इसे Fortuner का छोटा वर्जन भी कहते हैं। यह एसयूवी नई मिड साइज या कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इसे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। इसका अट्रैक्टिक लुक, दमदार माइलेज और कमाल का रोड प्रजेंस आपको भी इसकी तरफ अट्रैक्ट करेगा। आइए जानते हैं इस धांसू एसयूवी के 5 धांसू फीचर्स..

PREV
15
Photos : अट्रैक्टिव लुक, दमदार माइलेज और कमाल का रोड प्रेजेंस, Fortuner से कहीं से कम नहीं ये सस्ती SUV

टोयोटा हाइराइडर एक हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही एक बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर भी कंपनी ने दिया है। इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे माइलेज बढ़ जाता है। ऐसी ही टेक्नोलॉजी आपको मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में भी देखने को मिलेगी।

25

अर्बन क्रूजर हाइराइडर की हाईट अच्छी खासी है। इसकी लंबाई और चौड़ाई भी जबरदस्त है। रोड प्रेजेंस के मामले में तो यह सीधे-सीधे फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। हालांकि फॉर्च्युनर से यह छोटी है। इसमें स्लीक हेडलाइट्स, एक चंकी फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स के ऊपर DRL दिया गया है। जिससे इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है।

35

एसयूवी दो मॉडल नियो ड्राइव और हाइब्रिड में आती है। दोनों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है, वह है इंजन का। नई हाइराइडर में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है।  इंजन को एक eCVT गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। टोयोटा की तरफ से दावा किया गया है कि एसयूवी 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के बाद यह अपनी कैटेगरी में दूसरी सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी कही जा रही है।

45

इस एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स हैं। इसके अलावा एसयूवी में EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी कंपनी ने दिए।

55

इस एसयूवी का दाम काफी किफायती है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपए है, जो 18.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके 11 मॉडल उबलब्ध है। इसकी टक्कर टॉप एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Grand Vitara से मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें
Indian Army के बेड़े में शामिल होगी Mahindra की यह SUV, इन 5 खूबियों की वजह से आर्मी ने दिया ऑर्डर

6 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेती है पहली हाइब्रिड SUV, ऑटो एक्सपो 2023 की 6 लग्जरी कारों की खूबियां

Recommended Stories