इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविशन के साथ मिलकर एयर टैक्सी लॉन्च करने का प्लान बनाया है। लेकिन अभी तक DGCA से मंजूर नहीं मिली है। इसकी खास बात ये है कि वह महज 7 मिनट में 27 KM का सफर तय करेंगी।
ऑटो डेस्क. इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविशन के साथ मिलकर देश में एयर टैक्सी प्लान तैयार कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में एयर टैक्सी की साल 2026 के शुरुआत में हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से गुरुग्राम महज 7 मिनट में पहुंच सकते है। इसके लिए यात्रियों को 2 से 3 हजार रुपए चुकाने होंगे। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक की झंझट से मुक्ति मिल सकती है।
27 KM के लिए मात्र 7 मिनट
इंटर ग्लोब और आर्चर एविशन 200 एयरक्राफ्ट इस एयर टैक्सी सर्विस के लिए इस्तेमाल करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि विमानन सेक्टर के रेगुलेटर DGCA से सर्टिफिकेट अगले साल तक मिल जाएगा। दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की लगभग 27 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए लोगों को 90 मिनट लगते है। ऐसे में कंपनियों ने दावा का दावा किया है कि ये दूरी महज 7 मिनट में पूरी हो जाएगी।
पायलट समेत 4 लोग कर सकेंगे सफर
इस इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट में पायलट सहित 4 लोग सफर कर सकेंगे। ये एयर टैक्सी हेलीकॉप्टर की तरह ही होगा। लेकिन ये ज्यादा आवाज नहीं करेंगे। आर्चर एविएशन 200 ईवीटोल एयरक्राफ्ट की सप्लाई करेगी।
दिल्ली के अलावा इन शहरों में भी होगी ये सर्विस
एयर टैक्सी की सर्विस दिल्ली के अलावा मुंबई और बेंगलुरु में भी शुरू होने वाली है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ एडम गोल्डस्टाइन का कहना है कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से हमारी बातचीत चल रही है। ऐसे में जल्द ही इस सर्विस के लिए सर्टिफिकेट जल्द ही मिल सकता है। यहां से परमिशन मिलने के बाद DGCA से मंजूरी ली जाएगी।
40 मिनट होगा फुल चार्ज
भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 6 बैटरी पैक लगे होंगे, 40 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएंगे। यह एयर टैक्सी एक बार फुल चार्ज होने पर 40 मिनट उड़ान भरेगी। यानी की 1 मिनट चार्ज पर 1 मिनट की उड़ान भरेगी।
यह भी पढ़ें…
एलन मस्क का भारत दौरा रद्द, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे, जानें क्या है वजह