Servicing Tips : सर्विस सेंटर लेकर जाएं गाड़ी तो रहें अलर्ट...थोड़ी सी लापरवाही और लग सकता है चूना

अक्सर सुना होगा कि गाड़ी की सर्विस करवाने कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर ही जाना चाहिए। अगर आप बाहर किसी सर्विस सेंटर पर जाते हैं तो आपको अलर्ट रहना चाहिए। क्योंकि कई बार कुछ सर्विस सेंटर में कस्टमर्स को चूना भी लगाया जा सकता है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 1, 2023 12:29 PM IST

ऑटो डेस्क : आप की कार की सेहत दुरुस्त रहे, इसके लिए समय-समय पर उसकी सर्विस (Car Servicing Tips) करवाना जरूरी होता है। सर्विस के दौरान आपके व्हीकल का इंजन ऑयल चेंज होने के साथ ही बाकी पार्ट्स भी चेक किे जाते हैं कि कहीं कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। अगर किसी पार्ट में समस्या मिलती है तो उसे रिप्लेस कर या रिपेयर कर ठीक किया जाता है। आपने अक्सर सुना होगा कि गाड़ी की सर्विस करवाने कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर ही जाना चाहिए। अगर आप बाहर किसी सर्विस सेंटर पर जाते हैं तो आपको अलर्ट रहना चाहिए। क्योंकि कई बार सर्विस सेंटर (Service Centre) में आपको चूना भी लगाया जा सकता है। इसलिए जब भी कार या बाइक या कोई भी व्हीकल सर्विस करवाने जाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें...

पार्ट बदलने पर ज्यादा पैसा लेना

कई बार ऐसा होता है कि सर्विस सेंटर पर कस्टमर्स की गाड़ी के पार्ट रिप्लेस कर उसका बिल उसे थमा दिया जाता है। बिल में पार्ट का ज्यादा पैसा जोड़ दिया जाता है। ऐसे में ग्राहक को अलर्ट रहना चाहिए। गाड़ी की सर्विसिंग से पहले ही सर्विस सेंटर को बता देना चाहिए कि अगर किसी तरह का पार्ट्स चेंज होता है तो सबसे पहले उसके दाम की जानकारी उन्हें दी जाए।

रिपेयरिंग का ज्यादा पैसा लेना

कई बार गाड़ी की सर्विसिंग के बाद कुछ कस्टमर्स को शिकायत करते देखा गया है कि उनकी गाड़ी का जो पार्ट खराब नहीं था, उसे भी सर्विस सेंटर ने रिपेयर कर चार्ज ले लिया है। ऐसा जानकारी के अभाव के कारण होता है। इसलिए कभी भी कार की सर्विसिंग करवाते वक्त बहकावे में न आए और सही जानकारी रखें।

सर्विस सेंटर चुनने से पहले ध्यान दें

अगर आपको अपनी कार, बाइक या कोई दूसरी गाड़ी की सर्विसिंग करवानी है तो सर्विस सेंटर ढूंढने से पहले उसके बारें में थोड़ी जानकारी रखें और वर्क करें। उस सर्विस सेंटर के बारें में ऑनलाइन रिव्यू पढ़ें और जानकारी लें। अगर जो गाड़ी आपके पास है, वही किसी और के बास तो उससे सर्विस सेंटर को लेकर फीडबैक भी लें।

इसे भी पढ़ें

गर्मी में खराब हो सकता है कार का 'फेफड़ा', खुद कर सकते हैं इलाज, जानिए कैसे

 

हैंडब्रेक लगाने का सही तरीका जानते हैं आप? जरा सी गलती करा सकती है बड़ा नुकसान

 

Share this article
click me!