पाकिस्तानी रईस भी नहीं खरीद पा रहे भारत की सबसे सस्ती कार, 5 गुना महंगी बिक Swift, Alto-Wagon R जैसी गाड़ियां

पाकिस्तान में सुजुकी की ऑल्टो वीएक्स 110,000 रुपए महंगी हो गई है। पाक में यह कार अब 21.44 लाख रुपए में बिकेगी। कंपनी की स्विफ्ट जीएलएक्स सीवीटी की कीमतें भी 263,000 रुपए बढ़कर 47.25 लाख रुपए हो गई हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 23, 2023 11:18 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 06:11 PM IST

ऑटो डेस्क : पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था (Pakistan Economic Crisis) अपने सबसे बुरे दौर में है। महंगाई सातवें आसमान पर है और हर चीज महंगी मिल रही है। आम आदमी ही नहीं अच्छे-अच्छे पैसे वालों की भी हालत खस्ता है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का तो बुरा हाल है। हाल ही में पाकिस्तान बिजनेस फोरम (PBF) की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसके मुताबिक, 2018-23 के बीच 5 साल में ही गाड़ियों की कीमतें 149 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इसका मतलब कार-बाइक इतनी महंगी हो गई हैं कि इन्हें खरीदना पाकिस्तानी रईसों के बस की बात भी नहीं।

गाड़ियों के पार्ट्स भी महंगे

PBF के उपाध्यक्ष अहमद जवाद की तरफ से बताया गया कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए में आई गिरावट की वजह से पाकिस्तान की तीन प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले डेढ़ महीने में अपनी कीमतों में तीन बार बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि कार की कीमतों में 149 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है। ऑटो पार्ट्स भी महंगे हो गए हैं। गाड़ियों के पार्ट्स की कीमतें 33 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं। जबकि पाकिस्तानी करेंसी में 71 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

ऑटो इंडस्ट्री को सरकार से उम्मीद

अहमद जवाद की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान में इस समय जिस कीमत पर गाड़ियां मिल रही हैं, वो बाकी पड़ोसी देशों की कीमतों से कई गुना ज्यादा हैं। इस तरफ सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश में जितनी भी कंपनियां वाहन बना रही हैं, वे ऐसी संकट की घडी में अपना प्रॉफिट बुक करने के लिए इसका पूरा भाग कस्टमर्स पर डाल दे रही हैं।

पाकिस्तान में इतनी महंगी बिक रहीं कारें

बता दें कि हाल ही में पाक सुजुकी मोटर कंपनी ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए को कमजोर होने और रॉ मैटेरियल का हवाला देते हुए कारों की कीमतें बढ़ाई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाक सुजुकी ने पाकिस्तानी करेंसी में उतार-चढ़ाव के बीच बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अपनी कार की कीमतों में 263,000 रुपए का इजाफा कर दिया है। इस साल यह तीसरी बार है, जब सुजुकी ने कारों की कीमतें बढ़ाई हैं।

इन कारों की कीमतें भी सातवें आसमान पर

पाकिस्तान में सुजुकी की ऑल्टो वीएक्स 110,000 रुपए महंगी हो गई है। पाक में यह कार अब 21.44 लाख रुपए में बिकेगी। कंपनी की स्विफ्ट जीएलएक्स सीवीटी की कीमतें भी 263,000 रुपए बढ़कर 47.25 लाख रुपए हो गई हैं। इसके साथ ही वैगन-आर, रवि और बोलन की कारें भी 180,000 रुपए और 94,000 रुपए महंगी हुई हैं।

भारत से कितने में मिलती हैं ये कारें

अब अगर भारत में इन कारों की तुलना करें तो ऑल्टो की शुरुआती कीमत 3.53 लाख रुपए है। जबकि इसका टॉप मॉडल 5.12 लाख रुपए में आता है। यह भारत की सबसे सस्ती कार है। Wagon R की प्राइस 5.52 लाख रुपए से लेकर 8.50 लाख रुपए तक है। वहीं, Suzuki Swift GLX CVT की बात करें तो यह कार भारत में 13 लाख 48 हजार 900 के आसपास आती है। इसका मतलब पाकिस्तान में कारों की कीमत भारत से 4 से 5 गुना महंगी मिल रही है।

 

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में 5 गुना महंगी मिल रही Maruti की सबसे सस्ती कार, कीमत इतनी कि खरीदने में अमीरों के भी छूटे पसीने

 

दुनिया में सबसे खराब ड्राइविंग करते हैं थाईलैंड के लोग, जानें तीसरे सबसे बड़े ऑटो इंडस्ट्री भारत का हाल

 

 

Share this article
click me!