
ऑटो डेस्क : दुनिया में सबसे खराब ड्राइविंग अगर कहीं होती है तो वह है थाईलैंड (Thailand)..कई बार सड़क पर खराब गाड़ी चलते हुए देख आप सोचते होंगे कि भारत के लोग सबसे खराब गाड़ी चलाते होंगे और बाकी देश में सब सही होता है लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में उबर ने राइडिंग विद इंटरसिटी (Riding with Intercity) एनुअल ट्रैवल रिपोर्ट जारी की है। इसमें 50 देशों को शामिल किया गया है। जिसमें सबसे खराब ड्राइवर की लिस्ट बनाई गई है। आइए जानते हैं भारत का इस लिस्ट में कौन सा नंबर है..
जापान में सबसे अच्छी ड्राइविंग
उबर एनुअल ट्रैवल इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में अगर सबसे अच्छी ड्राइविंग कहीं होती है तो वह है जापान (Japan)..अच्छी ड्राइविंग के मामले में नीदरलैंड दूसरे नंबर पर आता है। वहीं नॉर्वे को तीसरा, एस्टोनिया को चौथा और स्वीडन को पांचवा स्थान मिला है।
थाईलैंड में सबसे खराब ड्राइविंग
इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे खराब ड्राइविंग थाईलैंड में होती है। वहां सबसे खराब ड्राइवर होते हैं। 50 देशों में सबसे खराब ट्रैफिक मामले में थाईलैंड पहले नंबर पर है। लिस्ट में दूसरा स्थान पेरू और तीसरा स्थान लेबनान को मिला है।
भारत में कैसी है ड्राइविंग
अब अगर बात अपने देश भारत की करें तो उबर एनुअल ट्रैवल इंडेक्स में भारत को खराब ड्राइविंग के मामले में चौथा स्थान मिला है। यहां ट्रैफिक नियमों को सही से पालन कराने के मामले में ढिलाई को सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया गया है। बता दें कि हाल ही में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो इंडस्ट्री बना है। 2022 के आंकड़े के मुताबिक, हमारे देश में करीब 15 करोड़ कारें हैं। जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है। खराब ड्राइविंग और सीट बेल्ट जैसे नियमों का पालन यहां नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें
Maruti Suzuki Fronx Vs Mahindra XUV 300..कौन सी SUV बेस्ट, देखें फुल कंपेरिजन
8 सीटर SUV खरीदने की सोच रहें..ये तीन हैं सबसे धांसू, कीमत भी ज्यादा नहीं