
ऑटो डेस्क : दुनिया में पहली बार बिना ड्राइवर सड़कों पर टैक्सी चलती दिखाई देगी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आए दिन जबरदस्त टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है। ऐसी ही फ्यूचर टेक्नोलॉजी देखने को मिली है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन Zoox की ऑटोमैटिक सेल्फ ड्राइविंग रोबोटैक्सी (Self Driving Robotaxi) में..कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि उसकी सेल्फ ड्राइव टैक्सी में काफी कुछ खास है और यह जबरदस्त फीचर्स से लैस है।
1KM ट्रायल, सड़कों पर स्पॉट हुई कार
अमेजन जोक्स की इस टैक्सी का ट्रायल फोस्टर सिटी कैलिफोर्निया में हुआ। कंपनी के कर्मचारी इस टैक्सी को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक लेकर गए। इसके बाद इसे रोड पर उतार दिया गया और करीब एक किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया गया, जिससे इसमें सुधार की गुंजाइश होने पर बदलाव किया जा सके। 10 पॉइंट में समझिए इस कार की खूबियां और यह बिना ड्राइवर कैसे चलती है।
10 पॉइंट में रोबोटैक्सी की खूबियां
इसे भी पढ़ें
Hyundai Verna में पहली बार नहीं हो रहा बदलाव, 17 साल में सात बार बदल चुकी है यह कार
ध्यान दें ! Nissan ने रिकॉल की 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां, सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में गड़बड़ी