10 Points : बिना ड्राइवर 55KM की स्पीड से चलती है Self Driving Robotaxi, चार सवारी बैठने की जगह, फुली आटोमैटिक

Published : Feb 16, 2023, 12:04 PM IST
Self Driving Robotaxi

सार

रोबोटैक्सी को लेकर कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह शहरों की सड़क के अनुसार बनाई गई है लेकिन इसे हाइवे पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी की तरफ से पहले ही फुली ऑटोमैटिक टैक्सी लाने की घोषणा की गई थी।

ऑटो डेस्क : दुनिया में पहली बार बिना ड्राइवर सड़कों पर टैक्सी चलती दिखाई देगी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आए दिन जबरदस्त टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है। ऐसी ही फ्यूचर टेक्नोलॉजी देखने को मिली है ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन Zoox की ऑटोमैटिक सेल्फ ड्राइविंग रोबोटैक्सी (Self Driving Robotaxi) में..कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि उसकी सेल्फ ड्राइव टैक्सी में काफी कुछ खास है और यह जबरदस्त फीचर्स से लैस है।

1KM ट्रायल, सड़कों पर स्पॉट हुई कार

अमेजन जोक्स की इस टैक्सी का ट्रायल फोस्टर सिटी कैलिफोर्निया में हुआ। कंपनी के कर्मचारी इस टैक्सी को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक लेकर गए। इसके बाद इसे रोड पर उतार दिया गया और करीब एक किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया गया, जिससे इसमें सुधार की गुंजाइश होने पर बदलाव किया जा सके। 10 पॉइंट में समझिए इस कार की खूबियां और यह बिना ड्राइवर कैसे चलती है।

10 पॉइंट में रोबोटैक्सी की खूबियां

  1. Self Driving Robotaxi फुली ऑटोमैटिक है। इसमें न तो स्टीयरिंग व्हील है और ना ही पैडल। इसका मतलब टैक्सी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  2. इस रोबोटैक्सी में चार सवारी बैठ सकती है, जो काफी कंफर्टेबल है।
  3. रोबोटैक्सी की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटे की है।
  4. इस ऑटोमैटिक टैक्सी में 133 kWh की दमदार बैटरी इस्तेमाल की गई है। इससे यह दिनभर चल सकती है।
  5. सेल्फ ड्राइविंग रोबोटैक्सी में ड्यूल मोटर का यूज किया गया है, इससे चारो पहियों को पावर मिलती है।
  6. ये एक बाय-डायरेक्शनल टैक्सी है। इसका मतलब इसे दोनों तरफ से चला सकते हैं। यानी इसे बैक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  7. चलने से पहले रोबोटैक्सी साउंड सिग्नल देती है।
  8. जब रोबोटैक्सी सड़क पर चलेगी तो बाकी गाड़ियों के ड्राइवर को लाइट के जरिए अपनी अगली एक्टिविटी की जानकारी देगी।
  9. इस कार को सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें बैठने वाली चारों पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग एयरबैग दी गई है।
  10. इस टैक्सी को इस तरह बनाया गया है, जिससे यह शहरों की सड़कों के साथ हाइवे पर भी चल सकती है।

इसे भी पढ़ें

Hyundai Verna में पहली बार नहीं हो रहा बदलाव, 17 साल में सात बार बदल चुकी है यह कार

 

ध्यान दें ! Nissan ने रिकॉल की 4 लाख से ज्यादा गाड़ियां, सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में गड़बड़ी

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम