Delhi Mumbai Expressway : जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड है देश का पहला स्ट्रेचबल हाइवे, EV यूजर्स के लिए खास, जानें 10 खूबियां

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया है। इस पर सफर करने से आपकी गाड़ी की लाइफ अच्छी रहेगी और आपका खर्चा भी कम होगा। यह एक्सप्रेस-वे एडवांस टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से लैस है।

ऑटो डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे को जनता को सौंप दिया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) बाकी एक्सप्रेस-वे से काफी अलग है। यह एडवांस सुविधाओं से लैस है। इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने से इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का यूज करने वालों को काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की वो 10 खूबियां जो इसे गाड़ियों के लिए शानदार और सबसे अलग बनाती हैं..

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे

Latest Videos

पीएम मोदी ने जिस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जनता को सौंपा हैं, वह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इसकी लंबाई 1,386 किलोमीटर की है।

अब 12 घंटे में दिल्ली टू मुंबई

अब तक दिल्ली से मुंबई जाने के लिए आपको 24 घंटे का वक्त लगता था लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के खुलने के साथ यह यात्रा 12 घंटे कम हो गई है। इसका मतलब दिल्ली से मुंबई आप 12 घंटे में जा सकते हैं और आपको कम गाड़ी चलानी पड़ेगी, जिससे आपका बजट प्रभावित नहीं होगा और गाड़ी की लाइफ भी बनी रहेगी।

एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड

यह एक्सप्रेस-वे जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड है। इसे काफी एडवांस सुविधाओं से लैस किया गया है। इस पर सफर करने से दिल्ली-मुंबई का सफर करीब आधा हो जाएगा। इससे फ्यूल कम खर्च होगा और गाड़ियों की रनिंग भी ज्यादा नहीं होगी।

देश का पहला स्ट्रेचबल हाइवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश का पहला स्ट्रेचबल हाइवे हाइवे है। अभी यह 8 लेन का है लेकिन बाद में जरूरत के अनुसार इसे 12 लेन में बढ़ाया जा सकता है।

EV यूजर्स की बल्ले-बल्ले

जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक वेहिकल्स हैं, उनके लिए इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करना काफी शानदार एक्सपीरियंस वाला होगा। इस एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह ईवी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कई और सुविधाएं मिलेंगी।

100KM पर ट्रामा सेंटर

इस एक्सप्रेस-वे पर सरकार हैल्थ फैसिलिटी भी दे रही है। सफर करने वालों के लिए हर 100 किलोमीटर पर एक ट्रामा सेंटर है। जहां किसी भी इमरजेंसी में इलाज कराया जा सकता है।

टोल प्लाजा का झंझट नहीं

हाइवे पर जगह-जगह मिलने वाले टोल से आप परेशान हो जाते हैं तो इस एक्सप्रेस-वे पर आपको ऐसा कुछ भी नहीं मिलने वाला है। क्योंकि जब आप हाइवे से एग्जिट करेंगे, तब किलोमीटर के हिसाब से आपको टोल देना पड़ेगा, न कि जगह-जगह टोल प्लाजा से गुजरना होगा।

जानवर आसानी से पास हो सकेंगे

इस एक्सप्रेस-वे पर जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं को ख्याल भी रखा गया है। एक्सप्रेस-वे पर जानवरों को रोड पास करने के लिए जगह-जगह एनिमल पास बनाया गया है। जिससे जानवर सड़क पर नहीं आ सकेंगे और एक्सीडेंट नहीं होंगे।

50KM पर स्टॉपेज

दिल्ली से मुंबई के बीच इस एक्सप्रेस-वे पर आपको कुल 93 स्टॉपेज मिलेंगे। हर 50 किमी पर एक स्टॉपेज सफर करने वालों के लिए बनाए गए हैं। जहां आप खाना खा सकते हैं, रेस्ट कर सकते हैं और गाड़ी को आराम दे सकते हैं।

एक्सप्रेस-वे पर दिखेगी हरियाली

इस एक्सप्रेस-वे को इको फ्रैंडली बनाया गया है। आप जगह-जगह हरियाली देख सकते हैं। इससे सफर काफी सुहाना लगेगा और आप पॉल्युशन से भी कम इफेक्ट होंगे।

इसे भी पढ़ें

एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर

 

गजब ! E-Bike, E-Car के बाद अब आ रहा Electric Plane, जानें किस टेक्नोलॉजी पर करेगा काम, कैसे भरेगा उड़ान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार