- Home
- Auto
- Cars
- एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर
एक घंटे में 350KM जा सकती है दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्टिर कार, फुल चार्ज में पहुंच सकते हैं दिल्ली से कानपुर
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमत
यह एक हाइपरकार है। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए है। पिछले साल कई देशों में इसकी डिलीवरी शुरू हुई थी। इस कार ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। एक्सीलेरेशन मामले में एक नया प्रोडक्शन कार का रिकॉर्ड भी है।
जबरस्त फीचर्स से लैस है सुपरकार
इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि कितनी भी रफ्तार में इसे आसानी से रोका जा सकता है। यह फोर-व्हील ड्राइव है. इसके चारों पहिए एक साथ घूमते हैं इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर्स 1,900 hp का पावर आउटपुट और 2,300 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करते हैं।
एक घंटे में 350KM की टॉप स्पीड
पिनिनफेरिना बतिस्ता कार एक घंटे में किमी जा सकती है। इसकी रफ्तार एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काफी तेज है। सिर्फ 1.86 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 4.75 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकती है। एक बार फुल चार्ज में इस कार को 482 किमी तक ले जा सकते हैं।
स्पीड दमदार, कंट्रोल शानदार
यह कार चाहे जितनी भी तेज हो, इसे कंट्रोल करना आसान है। अगर आप इसे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ले जा रहे हैं तो बेक्र दबाने पर सिर्फ 31 मीटर चलकर ही पूरी तरह रूक जाएगी। यह भी कार का एक रिकॉर्ड है।
बेहद पावरफुल है कार
इस कार में 120 kWh का बैटरी पैक है। इसमें 6960 लिथियम-आयन सेल इस्तेमाल किया गया है। इस कार की बैटरी कार के एक तिहाई वजन के बराबर है। बैटरी का वजन करीब 2 टन है। इसमें एक बेस्पोक चेसिस और सस्पेंशन ट्यूनिंग लगा है। यानी खराब रास्तों पर भी आरामदायक सफर देती है।
इसे भी पढ़ें
गजब ! E-Bike, E-Car के बाद अब आ रहा Electric Plane, जानें किस टेक्नोलॉजी पर करेगा काम, कैसे भरेगा उड़ान
इन 7 सीटर कारों के आगे सबकुछ भूल जाएंगे, फैमिली की पहली पसंद बनेंगी चार अपकमिंग SUV-MPV