सार

भारतीय मार्केट में अगर आप 7 सीटर SUV खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ढेरो ऑप्शन हैं लेकिन अगर उसी बजट में 8 सीटर कार ढूंढ रहे हैं तो विकल्प काफी कम है। ऐसे में अगर आप 8 सीटर फैमिली कार ढूंढ रहे हैं तो कुछ ऑप्शन बेस्ट हो सकते हैं।

ऑटो डेस्क : भारतीय मार्केट में इन दिनों 6-7 सीटर SUVs की काफी बढ़ गई है। फैमिली कार लेने के लिए कस्टमर्स बेस्ट की तलाश में हैं। यही वजह है कि अब 8 सीटर एसयूवी की भी डिमांड बढ़ रही है। अगर आप भी 8 सीटर एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपके लिए लेकर आएं हैं तीन सबसे बेस्ट 8 सीटर एसयूवी..जो बेहद धांसू हैं और उनकी कीमत भी ज्यादा नहीं। तो चलिए जानते हैं...

Mahindra Marazzo

महिंद्रा की मराजो 8 सीटर एसयूवी में सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इस एसयूवी का लुक आपको दीवाना बना लेगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 13 लाख रुपए हैं। इस कार में आपको आठ सीट का ऑप्शन मिलता है। इसकी यही खासियत इसे परफेक्ट फैमिली कार बनाता है।

Lexus LX

पावर और परफॉर्मेंस को लेकर Lexus LX का भी कोई तोड़ नहीं है। यह एसयूवी काफी महंगी है लेकिन इसकी खूबियां कमाल की हैं। यह काफी लग्जरी कार है। सिर्फ 7.7 सेकेंड्स में यह 0-100KMPH की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। इसमें भी 8 सीट का ऑप्शन है। इस एसयूवी में 5663cc का दमदार इंजन इस्तेमाल किया गया है। हालांकि कीमत काफी ज्यादा है लेकिन बाकी की खासियत एकदम धांसू। इस एसयूवी की कीमत 2.63 करोड़ रुपए है।

Innova Crysta

इस लिस्ट की तीसरी बेस्ट एसयूवी है Innova Crysta..जो मल्‍टी पर्पज व्‍हीकल (MPV) सेगमेंट में भारत में काफी पॉपुलर कार है। वर्तमान में इस सेगमेंट में एक-दो नहीं बल्कि कई एसयूवी मार्केट में आ गई हैं लेकिन आज भी यह सबकी फेवरेट है। इस कार में 8 सीट का ऑप्शन मिलता है। यही कारण है कि कमर्शियल सेगमेंट में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है।

इसे भी पढ़ें

Tata की Harrier, Nexon और Safari के डार्क रेड एडिशन का टीजर जारी, पिक्चर अभी बाकी है...

 

BYD Seal से Honda City Facelift तक..धांसू फीचर्स के साथ आ रहीं 8 कारें, माइलेज में आगे, कीमत बजट में