कितना खास और पावरफुल है Tesla का इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक, 30 नवंबर को होगा लॉन्च

टेस्ला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक बेहद पावरफुल और जबरदस्त रेंज वाली है। इसकी प्री बुकिंग महीनों पहले से ही शुरू हो गई थी। अब तक इस पिकअप के लिए 1 मिलियन से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

ऑटो डेस्क : टेस्ला 30 नवंबर को इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल पेश करने जा रही है। इसी दिन से इस ट्रक की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। इसकी शुरुआत अमेरिका के गीगा टेक्सास में होगी। इलेक्ट्रिक पिकअप (Tesla Electric Pickup Truck) की डिलीवरी उन्हें ही की जाएगी, जिन्होंने पहले ही इसकी बुकिंग कर ली है। बता दें कि अब तक इस पिकअप के लिए 1 मिलियन से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। जानें इसमें ऐसी क्या खास बात है...

Tesla Electric Pickup Truck की डिजाइन

Latest Videos

कई स्पाई शॉट्स और वीडियो से अपकमिंग टेस्ला साइबरट्रक की कई डिटेल्स सामने आई हैं। इनके मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक पिकअप के कांसेप्ट मॉडल में डोर हैंडल देखने को मिल सकता है, जो टेस्टिंग के दौरान नहीं था। इससे पहले एलन मस्क (Elon Musk) भी इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक के पिछले पहियों के लिए इंडिपेंडेंट स्टीयरिंग की बात कर चुके हैं। जिसकी मदद से कठिन रास्तों पर भी इसे आसानी से मुड़ाया जा सकेगा।

टेस्ला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की खास बात

इसे अल्ट्रा-हार्ड 30X कोल्ड-रोल्ड स्टेनलेस स्टील और फोर्टिफाइड ग्लास से तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि यह गाड़ी काफी फ्यूचरिस्टिक एंगुलर वाली है। इसके सामने और पीछे दोनों ओर शार्प क्रीज और एज को एज लाइटिंग से लैस किया गया है। एडाप्टिव एयर सस्पेंशन वाली टेस्ला साइबरट्रक इलाके के अनुसार खुद को ऊपर-नीचे कर सकती है। इसमें लोडिंग और अनलोडिंग भी काफी आसान है। इस ट्रक के पिछले हिस्से को नीचे झुकाने के लिए अलग से फीचर दिए गए हैं।

टेस्ला साइबरट्रक की खूबियां

इस पिकअप ट्रक के केबिन में एक डुअल-टोन व्हाइट और ग्रे थीम मिल रहा है, जो 17 इंच के सेंट्रल टचस्क्रीन और खास स्क्वैरिश स्टीयरिंग व्हील से लैस है। ऑफिशियल तस्वीरों में इसके टचस्क्रीन के कंट्रोल्स को भी दिखाया गया है। जिसमें स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, बेड कवर सस्पेंशन सेटिंग्स, सेंट्री मोड, कार वॉश मोड, चाइल्ड लॉक, विंग मिरर सेटिंग्स और कई जबरदस्त फीचर्स हैं।

टेस्ला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला साइबरट्रक तीन पावरट्रेन के साथ आ रही है। इसमें एक सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट, एक डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल और एक ट्राई-मोटर एडब्ल्यूडी पावरहाउस कंपनी ने दिया है। ये तीनों क्रमशः 400 किमी,, 480 किमी और 800 किमी से ज्यादा रेंज दे सकती हैं। यह ट्रक सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में 100 क्यूबिक फीट का एक बड़ा कार्गो बेड भी कंपनी दे रही है, जिसमें पीछे गो एरिया को मैजिक टन कवर से लॉक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी ! आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Bike के बराबर है कीमत

 

गजब ! अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े-खड़े चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui