पहली बार मार्च 2022 में टोयोटा हिलक्स की बिक्री शुरू हुई थी। तब से अब तक करीब 1,300 यूनिट्स कंपनी बेच चुकी है। इस गाड़ी का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होता है। अब इस गाड़ी पर करीब 8 लाख रुपए तक का भारी-भरकम छूट मिल रहा है।
ऑटो डेस्क : अगर आप फोर व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे राइट टाइम है, क्योंकि टोयोटा की लाइफस्टाइल पिकअप हिलक्स पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट (Toyota Hilux Discount) चल रहा है। इस गाड़ी पर डीलर करीब 6 लाख रुपए का जबरदस्त छूट दे रहे हैं। टाटा हिलक्स की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपए से शुरू होती है। पहली बार मार्च 2022 में इस गाड़ी की बिक्री शुरू हुई थी। तब से अब तक करीब 1,300 यूनिट्स कंपनी बेच चुकी है। इस गाड़ी का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होता है।
टोयोटा हिलक्स पर कितने की छूट
मार्च, 2022 में जब टटा हिलक्स लॉन्च हुई थी, तब इसकी कीमत 33.99 लाख रुपए थी। एक साल बाद इस गाड़ी को टोयोटा ने फिर से 30.40 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया। इसकी कीमत 3.59 लाख रुपए कम की गई। कीमत में यह बदलाव सिर्फ एंट्री लेवल हिलक्स स्टैंडर्ड 4WD MT में हुई थी। जबकि टॉप-स्पेक हाई ट्रिम के दाम मैनुअल के लिए 1.35 लाख रुपए और ऑटोमैटिक की कीमत 1.10 लाख रुपए बढ़ाई गई थी। तब इन गाड़ियों की कीमत 37.15 लाख और 37.90 रुपए हो गई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिलक्स पर करीब 6 लाख रुपए तक की जबरदस्त छूट मिल रही है। कुछ आउटलेट इन्वेंट्री के बेस पर हाई वैरिएंट पर 8 लाख रुपए तक की भी छूट दे रहे हैं हैं।
टाटा हिलक्स का मुकाबला
टोयोटा हिलक्स का सीधा मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होता है। जिसका 4WD MT वैरिएंट 23.82 लाख रुपए से स्टार्ट होता है। टॉप-एंड 4WD AT प्रेस्टीज वैरिएंट 27.36 लाख रुपए में आती है। ज्यादातर आउटलेट्स पर करीब 2.5 लाख रुपए की छूट में यह गाड़ी मिल जाती है। इन दोनों गाड़ियों में डीजल इंजन मिलता है। टोयोटा हिलक्स में 204hp की पावर और 500Nm का टार्क जेनरेट करने वाला 2.8 लीटर डीजल इंजन मिलता है। वहीं, वी-क्रॉस प्रेस्टीज में 150 hp और 350 Nm आउटपुट वाला 1.9-लीटर डीजल इंजन मिल रहा है। वी-क्रॉस के 6 और हिलक्स में 7 एयरबैग मिलता है।
इसे भी पढ़ें
जुलाई से दिसंबर तक...साल के आखिरी 6 महीने में लॉन्च होंगी 7 SUVs, देखें लिस्ट
जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में