
ऑटो डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक Foxconn का एक कदम चीन का सिरदर्द बढ़ाने जा रहा है। दरअसल, इंडिया में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी से बढ़ रही है। सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए खूब सपोर्ट कर रही है। जिसका असर है कि विदेशी कंपनियां भारत की ओर देख रही हैं। इसी में शामिल है ताइवान की ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) जो भारत आने की तैयारी कर रही है। यहां अपना एक प्लांट लगाने जा रही है। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि फॉक्सकान दूसरी कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनती है।
इंडिया में यूनिट लगाएगी Foxconn
इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत सरकार स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने वाले अभियान का अब फॉक्सकॉन भी हिस्सा बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सकॉन की एनुअल रिपोर्ट में यह बता दिया गया है कि कंपनी को भारत सरकार एक उत्पादन यूनिट की स्थापना करने में मदद करेगी। यह यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का प्रोडक्शन करेगी।
Foxconn के इंडिया आने से चीन का बढ़ेगा सिरदर्द
कहा जा रहा है कि Foxconn के इंडिया आने से चीन का सिरदर्द बढ़ सकता है। दरअसल, भारत में Foxconn के इस यूनिट से दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार को ईवी की सप्लाई की जाएगी। चूंकि अब तक एशिया के बाजार में ईवी प्रोडक्शन में चीन का दबदबा है, ऐसे में इंडिया और ताइवान के इस कदम से चीन को बड़ा और तगड़ा झटका लग सकता है।
भारत में कहां यूनिट लगाएगी Foxconn
अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की इस योजना पर चर्चा के लिए भारतीय अधिकारियों की एक टीम ताइवान जाएगी। जहां फॉक्सकॉन के अधिकारियों से उनकी चर्चा होगी। यह चर्चा प्रोडक्शन और यूनिट की लोकेशन को लेकर की जाएगी। बता दें कि साल 2022 में फॉक्सकॉन की एक टीम भारत आई थी। तब महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों से उनकी चर्चा हुई थी। अब देखना होगा कि फॉक्सकॉन का यह प्लांट कहां स्थापित होता है।
इसे भी पढ़ें
भूल जाइए Ather और Chetak...OLA के आगे सब हैं फेल ! ताबड़तोड़ बेच डाले E-Scooters
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.