ट्रक के पीछे Horn OK Please लिखा तो आपने देखा होगा, क्या जानते हैं इन 3 शब्दों का अर्थ, 99% लोग देते हैं गलत जवाब

ट्रक के पीछे 'Horn OK Please' लिखा तो हम सब देखते हैं लेकिन इसका सही-सही मतलब बहुत ही कम लोगों को पता होता है। तीन शब्द की इस लाइन के एक-एक वर्ड का अपना मतलब होता है। एक तो सेकेंड वर्ल्ड वार से ही चला आ रहा है।

ऑटो डेस्क : ट्रकों के पीछे अक्सर आपने Horn Ok Please लिखा देखा है। हमारे देश में हर ट्रक के पीछे यह शब्द लिखा होता है। ट्र्कों के लिए 'हॉर्न ओके प्लीज' काफी पॉपुलर लाइन भी है। इस पर तो फिल्म भी बन चुकी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ट्रकों के पीछे ऐसा क्यों लिखा होता है? आपको लग रहा होगा कि ये लाइन यूं ही लिख दी जाती होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। वो बात अलग है कि 'हॉर्न ओके प्लीज' का कानूनी या आधिकारिक मतलब नहीं होता है है लेकिन ट्रकों के लिए तो यह नियम की तरह ही है। आइए जानते हैं इस लाइन का अर्थ और क्या यह लिखना जरूरी होता है?

तो इसलिए ट्रकों पर लिखा होता है 'हॉर्न ओके प्लीज'

Latest Videos

'Horn Ok Please' का मतलब है कि जब भी आप ओवरटेक करें या साइड से निकले तो हॉर्न बजाएं। यह लाइन पीछे चल रही गाड़ियों से रिक्वेस्ट करती है कि पास लेते समय हॉर्न बजाएं ताकि समझ आए कि आप ओवरटेक करने वाले हैं। यह लाइन काफी समय पहले से ही ट्रकों पर आ गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले कई ट्रक ऐसे होते थे, जिनमें साइड मिरर नहीं लगाए जाते थे। ऐसे में ड्राइवर के पास सिर्फ हॉर्न ही एक विकल्प होता था, जिससे पता चलता था कि पीछे कोई गाड़ी है या नहीं। अब सवाल कि यह काम तो 'Horn Please' से ही हो जाता है फिर बीच में OK क्यों लिखा जाता है? इसके पीछे भी मकसद है।

'Horn Please' के बीच क्यों लिखा होता है OK

1. 'Horn Please' के बीच में OK लिखने की कई वजह है। पहला तो द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) से जुड़ा है। दरअसल, जब दुनिया में सेकेंड वर्ल्ड वार चल रहा था, तब हर जगह डीजल की भारी कमी थी। उस वक्त ट्रकों में केरोसिन भरा रहता था. केरोसिन काफी ज्वलनशील होता है। ट्रक एक्सीडेंट होने पर ये जल्दी से आग पकड़ लेते थे। इसलिए सभी ड्राइवरों को अलर्ट करने के लिए ट्रकों के पीछो 'On Kerosene' लिखा होता था। जो बाद में चलकर OK में बदल गया।

2. OK लिखने की दूसरी वजह यह है कि पुराने समय में ज्यादातर रास्तों पर सिंगल लेन ही हुआ करते थे। ट्रक के पीछे जो छोटी गाड़ियां चलती थी, उन्हें दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी वाली गाड़ियों से ओवरटेक करने के दौरान सावधान रहना होता था। चूंकि ट्रक साइज में काफी बड़े होते हैं, इसक वजह से उनके आगे-पीछे देख पाना काफी मुश्किल होता था। इस वजह से 'OK' शब्द में एक सफेद कलर का बल्ब लगा होता था। जब भी पीछे से कोई गाड़ी हॉर्न बजाती थी, तब ट्रक ड्राइवर OK वाला बल्ब जला देता था। जिसका मतलब छोटी गाड़ियों को सूचना देना था कि वे ओवरटेक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

अब ड्राइविंग करते हुए नहीं छूटेगा कंट्रोल ! Electronic Stability Control से लैस हो रहीं मारुति की Cars, जानें कैसे करता है काम

 

गजब ! अब ड्राइव करते वक्त आई नींद तो रूक जाएगी आपकी गाड़ी, इंदौर के छात्रों ने बना दी ऐसी डिवाइस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय