Maruti Suzuki ने अकेले ही भारत में उतनी कार बेच दी, जिसका एक तिहाई भी पाकिस्तान के पास नहीं !

Published : Feb 02, 2023, 09:53 AM IST
maruti suzuki

सार

भारत में मारुति की कई गाड़ियां इस वक्त मार्केट में दौड़ रही हैं। इनमें ब्रेजा, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, बलेनो और ऑल्टो 800 जैसे 17 मॉडल्स शामिल हैं। भारतीय लोगों को भी मारुति की गाड़ियां काफी पसंद हैं।

ऑटो डेस्क :मारुति सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Maruti Suzuk) की तरफ से देश में बेची गई कारों का आंकड़ा जारी किया गया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 9 जनवरी तक 2023 देश में 2.5 करोड़ कारों को बेचने की उपलब्धि कंपनी के नाम आई है। बता दें कि साल 1982 में सुजुकी और मारुति के बीच जॉइंट वेंचर हुआ था। इसके बाद कंपनी ने बाजार में 800 कारें उतारी थी। उसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उसने जितनी गाड़ियां बेची हैं, वह पाकिस्तान में मौजूद कुल गाड़ियों की संख्या का तीन गुना है। बता दें कि वर्तमान में इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में रजिस्टर्ड गाड़ियों की संख्या 6,628,063 यूनिट्स् हैं।

11 साल पहले एक करोड़ का आंकड़ा

बता दें कि 11 साल पहले फरवरी, 2012 में ही मारुति सुजुकी ने एक करोड़ कारें बेच दी थी। जुलाई, 2019 में कंपनी ने दो करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया था। यहां तक पहुंचने में कंपनी को 40 साल का लंबा समय तय किया है।

भारत में कब लॉन्च हुआ मारुति का सीएनजी मॉडल

बता दें कि 13 साल पहले 2010 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपना पहला सीएनजी मॉडल उतारा था। जिसके बाद कंपनी लगातार आगे बढ़ती रही और आज मारुति हाइब्रिड और सीएनजी कारों के 21 लाख यूनिट्स बेच चुकी है। कंपनी वर्तमान में भारत में 17 मॉडल्स बेच रही है, जिसमें ईको, ब्रेजा, स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, एक्सएल6, एस-प्रेसो, इग्निस, सियाज, ईको कार्गो, ग्रैंड विटारा, ऑल्टो 800, ​वैगनआर, अल्टो के10 और सेलेरियो शामिल है।

ऑटो एक्सपो में पहली इलेक्ट्रिक कार

अब मारुति हाइब्रिड-सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी आ चुकी है। इसी साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। मोटर शो में मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX पेश किया।

इसे भी पढ़ें

पॉल्युशन कम करने में कितनी मददगार होगी सरकार की Scrappage Policy, जानें बजट में वित्त मंत्री ने क्या कहा

 

खाने को आटा नहीं, आसमान पर पेट्रोल-डीजल के दाम, कंगाल पाकिस्तान मंगा रहा लग्जरी कार

 

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम