Maruti Suzuki से Honda तक..पाकिस्तान से बोरिया-बिस्तर समेट रहीं बड़ी कंपनियां, लाखों नौकरियों पर संकट

Published : Feb 27, 2023, 04:21 PM IST
Cars

सार

पाकिस्तान की चरमराती अर्थव्यवस्था का असर ऑटो सेक्टर पर देखने को मिल रहा है। टोयोटा और होंडा समेत कई बड़ी कंपनियां अपने प्लांट्स बंद कर रही हैं। ऐसे में लाखों नौकरियों पर संकट भी मंडराने लगा है।

ऑटो डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुरे दौर में पाक को एक के बाद एक झटका लग रहा है। पूरी तरह लड़खड़ा चुकी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्‍था (Pakistan Economic Crisis) कर्ज के सागर में गोते लगा रही है। खाने पीने तक के सामान की लूट है। आर्थिक संकट के बीच पाक के लिए एक बुरी खबर आ रही है। लंबे समय से बिजनेस कर रहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), होंडा (Honda) और टोयोटा (Toyota) जैसी ऑटो सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां अपना बोरिया बिस्तर समेटने लगी हैं। आर्थिक हालात बिगड़ने के चलते इन कंपनियों ने अब अपने प्लांट को बंद करना शुरू कर दिया है। ऐसे में इन प्लांट्स में काम करने वाले लाखों पाकिस्तानियों के रोजगार पर भी संकट आ गया है।

अब तक ये प्लांट्स बंद

बता दें कि पाकिस्तान की बुरी हालत को देखते हुए सुजुकी मोटो कॉर्प ने अपने स्‍थानीय प्लांट पर ताला लगा दिया है। कंपनी की तरह से पार्ट्स की कम सप्लाई का हवाला दिया गया है। टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गांधारा ने भी 13 फरवरी को अपना प्लांट बंद कर दिया था। अपने प्लांट बंद कर रहीं कंपनियां पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति की बात न करते हुए तरह-तरह के बहाने दे रही हैं। गांधारा की तरफ से जो स्टेटमेंट आया है, उसके मुताबिक, कच्चे माल का आयात और बैंकों से कंसाइनमेंट के लिए क्लीयरेंस में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले होंडा और टोयोटा ने भी कच्चे माल की कमी का बहाना बनाते हुए अपने प्लांट्स को बंद कर दिए थे।

बिजनेस पर असर

अब अगर आंकड़ों की बात करें तो इसके मुताबिक, पाकिस्तान में ऑटो सेक्टर लगातार मंदी की तरफ बढ़ा है। कारों की बिक्री में 80 प्रतिशत तक गिरावट हुई है। कंपनियां घाटे में हैं। इस वक्त पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ हुई है और महंगाई आसमान छू रही है, ऐसे में जब खाने के ही लाले पड़े हुए हैं, तब गाड़ियों की बिक्री क्या ही होगी। पिछले तीन साल की बात करें तो जनवरी में न्यूनतम स्तर पर कारों की बिक्री हुई है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं। इसी को देखते हुए कहा जा रहा है ऑटो सेक्टर की कंपनियां ऐसे कदम उठा रही हैं।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में धड़ाधड़ बिकती थीं Alto-WagonR जैसी सस्ती Cars, लेकिन इस तंगी में खरीदना बस से बाहर

 

पाकिस्तान में 5 गुना महंगी मिल रही Maruti की सबसे सस्ती कार, कीमत इतनी कि खरीदने में अमीरों के भी छूटे पसीने

 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम