नई चमचमाती Cars पर 2.67 लाख तक डिस्काउंट, उज्जैन में लग गई लंबी-लंबी लाइन, जानें ऑफर

सार

मध्यप्रदेश के उज्जैन में 9 मार्च से विक्रम व्यापार मेला शुरू हो चुका है। इस मेले में अब तक 2400 गाड़ियां बिक चुकी हैं, जिसमें 1700 कारें और 700 टू-व्हीहलर हैं। इस मेले में कारों पर 2.67 लाख तक का डिस्काउंट भी मिल रहा हैं।

ऑटो डेस्क. मध्यप्रदेश के उज्जैन व्यापार मेला चल रहा है। इस मेले में प्रदेशभर से लोग टू-व्हीलर और 4 व्हीलर खरीदने आ रहे है। इस मेले में ग्राहकों को 2.67 लाख तक ही छूट मिल रही है। ऐसे में गाड़ी खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही हैं। पहले इस तरह का मेला सिर्फ ग्वालियर में लगता था। लेकिन अब यह उज्जैन में भी शुरू हो चुका है। इस मेले का नाम विक्रम व्यापार मेला रखा गया है। यह मेला 1 मार्च को शुरू हुआ और यह 9 अप्रैल तक चलने वाला है।

रजिस्ट्रेशन के लिए लग रही लंबी कतार

Latest Videos

विक्रम व्यापार मेले में 11 दिन में 2400 गाड़ियों की बिक्री हुई हैं। इसमें 1700 फोर-व्हीलर और 700 टू-व्हीलर और दूसरी गाड़ियां है। इनके रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ ऑफिस के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। गाड़ी खरीदने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आरटीओ ऑफिस जाना होता है। ऐसे में खरीददार सुबह 7 बजे से आरटीओ ऑफिस के पास कार की लंबी लाइन लग रही है।

मेले में गाड़ी खरीदने से जुड़ी जरूरी बातें

  • खरीददार का मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
  • मध्य प्रदेश के हर जिले के लोग गाड़ी खरीद सकेंगे लेकिन रजिस्ट्रेशन उज्जैन का ही रहेगा।
  • इस मेले चल रहे डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

गाड़ियों पर 50 हजार से लेकर 2.67 लाख रुपए तक छूट

विक्रम व्यापार मेले में मारुति से लेकर मर्सिडीज की गाड़ियां मिल रही हैं। ऐसे में यहां पर गाड़ियों में 50 हजार से लेकर 2 लाख 67 हजार रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा हैं।

  •  इसमें मारुति की गाड़ियों में 50 हजार से 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा हैं।
  •  नेक्सा की गाड़ियों पर 46 से 70  हजार रुपए तक छूट मिल रही हैं।
  •  होंडा की गाड़ियों पर 37 से 83 हजार रुपए की छूट मिल रही हैं।
  • हुंडई की गाड़ियों पर 31 से लेकर 1 लाख रुपए का फायदा मिल रहा हैं।
  • टाटा की गाड़ियों पर 26 से लेकर 1.12 लाख रुपए का फायदा मिल रहा हैं।
  • किया के अलग-अलग मॉडल्स पर 33 हजार से 2.67 लाख रुपए की छूट मिल रही हैं।
  • महिंद्रा के गाड़ियों पर 2 लाख रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा हैं।

यह भी पढ़ें…

होली से पहले Maruti का सबसे बड़ा ऑफर ! नई कार खरीदने पर 1.5 लाख तक छूट

Kia Seltos रखने वाले ध्यान दें, रिकॉल की गईं 4 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना