चौंकाने वाली स्टडी : पेट्रोल-डीजल नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होता है ज्यादा प्रदूषण

एमिशन डेटा एनालिसिस करने वाली कंपनी Emissions Analytics के हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि पेट्रोल-डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स से ज्यादा प्रदूषण फैलता है। EV के ब्रेक और टायर 1,850 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं।

ऑटो डेस्क : प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। यही कारण है कि लोग तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर स्विच कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में आई एक स्टडी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों से ज्यादा प्रदूषण होता है। एमिशन डेटा एनालिसिस करने वाली कंपनी Emissions Analytics के हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक वेहिकल्स (EV) के ब्रेक और टायर 1,850 गुना ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं। आइए जानते हैं क्या कहती है स्टडी...

EV पॉल्यूशन को लेकर क्या है नई स्टडी

Latest Videos

वॉल स्ट्रीट जर्नल के ऑप-एड में पब्लिश Emissions Analytics की स्टडी में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक और गैसोलीन से चलने वाली कारों के ब्रेक और टायरों से ज्यादा प्रदूषण वाले कण (Particle Pollution) निकलते हैं। इस स्टडी में बताया गया कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां अपने भारी वजन के कारण मॉर्डन गैस पावर्ड गाड़ियों से ज्यादा हानिकारक केमिकल्स रिलीज करते हैं। इस अध्ययन में पता चला है कि प्रदूषण का स्तर 1,850 गुना ज्यादा हो सकता है।

तेजी से खराब होते हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के टायर-स्टडी

एमिशन एनालिटिक्स की स्टडी में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक वेहिकल्स का वजन ज्यादा होता है, इसलिए इनके टायर भी जल्दी खराब होते हैं। इससे हानिकारक केमिकल्स हवा में फैल जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर ईवी के टायर क्रूड ऑयल से निकले सिंथेटिक रबर से बने होते हैं।

बैटरी का वजन से भी नुकसान

इस स्टडी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगने वाली बैटरी के वजन को लेकर बताया गया है कि गैसोलीन इंजन की तुलना में EV में भारी बैटरी का इस्तेमाल होता है। यह अतिरिक्त भार ब्रेक और टायरों पर ज्यादा दबाव डालता है। जिससे डैमेज भी तेजी से होता है. रिपोर्ट में टेस्ला मॉडल Y और फोर्ड F-150 लाइटनिंग का उदाहरण देते हुए बताया गया कि दोनों की बैटरी का वजन करीब 1,800 पाउंड यानी 816 किलोग्राम है। इस स्टडी में दावा किया गया है कि आधा टन यानी 1,100 पाउंड वाली बैटरी लगे EV से टायर के खराब होने और एमिशन मॉर्डन गैसोलीन कार से निकलने वाले एमिशन से 400 गुना ज्यादा हो सकता है। इस अध्ययन में इलेक्ट्रिक कारों के टायर और ब्रेक पर समय रहते सही तरह से विचार करने को कहा गया है, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें

Upcoming SUVs : आने वाली हैं 5 जबरदस्त डीजल एसयूवी, जानें कीमत-फीचर्स

 

सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज का कॉम्बो पैक ये गाड़ी, घर ले जाएं ये शान की सवारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM