कार-बाइक की 5 बड़ी खबर : न्यू जनरेशन टाटा सफारी-हैरियर की बुकिंग स्टार्ट, BMW की सुपरबाइक लॉन्च

ऑटो डेस्क : 6 अक्टूबर को ऑटो सेक्टर में दिनभर बड़ी हलचल देखने को मिली है। एक तरफ न्यू जनरेशन टाटा सफारी और हैरियर की बुकिंग स्टार्ट हुई है तो दूसरी तरफ BMW की सुपरबाइक लॉन्च हुई। एक नया हाइड्रोजन स्कूटर भी सामने आया है। पढ़ें कार-बाइक की 5 बड़ी खबर..

Contributor Asianet | Published : Oct 6, 2023 12:05 PM IST
15
1. न्यू जनरेशन टाटा सफारी और हैरियर की बुकिंग स्टार्ट

6 अक्टूबर 2023 को टाटा मोटर्स ने न्यू जनरेशन सफारी और हैरियर की बुकिंग स्टार्ट कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से दोनों कारों की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। अपकमिंग हैरियर और सफारी के टीजर में दोनों की डिटेल्स शो की गई हैं। रिपोर्ट्स में दावा है कि दोनों कारें लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आ रही हैं। इनमें 2 स्पोक इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा।

25
2. महंगी हुई किआ सेल्टॉस

किआ मोटर्स ने देश में मिड साइज एसयूवी सेल्टोस को हाल ही में नए अवतार में उतारा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक है। अब कंपनी ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब यह कार 30,000 रुपए तक महंगी हो गई है। एंट्री-लेवल एचटीई मैनुअल वैरिएंट का रेट नहीं बदला है। वहीं, फुली लोडेड एक्स-लाइन ऑटोमेटिक ट्रिम 20.30 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

35
3. सुजुकी का पहला हाइड्रोजन स्कूटर

सुजुकी ने अपने पहले हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमैन हाइड्रोजन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इस महीने के आखिरी में जापान मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में इस स्कूटर को पेश किया जाएगा। सुजुकी की तरफ से बताया गया है कि हाइड्रोजन इंजन बनाने के लिए रिसर्च और डेवेलपमेंट का काम जारी है। यह स्कूटर पहले से मौजूद कमर्शियल बर्गमन 400 एबीएएस फिटेड 70 एमपीए हाइड्रोजन टैंक और हाइड्रोजन इंजन के साथ कंपनी डिस्प्ले करेगी। अभी कंपनी ने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

45
4. BMW M 1000 R सुपरबाइक लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में 5 अक्टूबर को बीएमडब्ल्यू एम 1000 आर सुपरबाइक लॉन्च कर दी है। यह कंपनी का दूसरा एम मॉडल है। कंपनी का दावा है कि यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक 3.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस सुपरबाइक का दो वैरिएंट पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख रुपए से शुरू होती है। प्री-ऑर्डर के बाद इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी।

55
5. फ्री में रॉयल एनफील्ड का टेस्ट ड्राइव

रॉयल एनफील्ड बुलेट की सवारी करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। इसके लिए आप अपने पास के रॉयल एनफील्ड डीलर के पास जाएं और अपनी फेवरेट बाइक को सेलेक्ट कर लें। डीलर से टेस्ट ड्राइव के लिए कहें। जिसका इंतजाम डीलर तुरंत कर देगा। हालांकि, इस बुलेट की मुफ्त सवारी तभी कर पाएंगे, जब आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होगा।

इसे भी पढ़ें

इस नवरात्रि घर लाना है नया स्कूटर, जानें 10 सबसे बेस्ट कौन?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos