अरे वाह ! 3.59 लाख सस्ती हो गई Toyota की यह गाड़ी, Fortuner की तरह इंटीरियर, मौका है खरीद लो..

ऑटो डेस्क : Toyota ने अपनी एक गाड़ी की कीमत 3.59 रुपए तक कम कर दी है। पिकअप ट्रक की कैटेगरी में आने वाली इस गाड़ी का इस्तेमाल कार की तरह होता है। इस गाड़ी की तुलना कुछ लोग Fortuner से भी करते हैं। आइए जानते हैं इसकी नई कीमत और जानते हैं फीचर्स..

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 18, 2023 11:38 AM IST / Updated: Mar 18 2023, 05:58 PM IST
15

Toyota Hilux Price
हम टोयोटा हिलक्स की बात कर रहे हैं। नई कीमत की बात करें तो इसमें 3.59 लाख रुपए की कटौती की  गई है। अब यह गाड़ी 30.40 लाख रुपए में आ रही है। यह स्टैंडर्ड ट्रिम की प्राइस है। हाई एमटी और हाई एटी वैरिएंट की कीमत में 1.35 लाख और 1.10 लाख रुपए महंगा हुआ है। मतलब हिलक्स के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपए तक पहुंच गई है।

25

Toyota Hilux Design
टोयोटा हिलक्स के डिजाइन की बात करें तो यह डबल कैब बॉडी स्टाइल में आ रही है। फ्रंट में एक बड़ा हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें वील आर्च पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ ब्रीफिंग भी हुई है। ऑफ-रोडर लुक में जबरदस्त इजाफा होता है। रियर में क्रोम वर्क के साथ सिंपल डिजाइन दिया गया है। यह एक ट्रेडिशनल ट्रक की तरह दिखता है। इस गाड़ी की लंबाई 5,325mm, चौड़ाई 1,855mm, ऊंचाई 1,815mm और व्हीलबेस 3,085mm का है।

35

Toyota Hilux Interior And Features
हिलक्स का इंटिरियर फॉर्च्यूनर से काफी मिलता है। हालांकि डैशबोर्ड लेआउट डिफरेंट है। इस गाड़ी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंस जैसे जबरदस्त और तगड़े फीचर्स हैं।

45

Toyota Hilux Powertrain
हिलक्स और फॉर्च्यूनर को एक ही तरह के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। दोनों को बनाने में टोयोटा की IMV लैडर-फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक 2.8 लीटर डीजल इंजन है। यह 204hp की पॉवर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से इसे कनेक्ट किया गया है। हिलक्स में स्टैंडर्ड तौर पर फोर व्हील ड्राइव के साथ आगे और पीछे इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी कंपनी ने दिया है।

55

Toyota Hilux Competitors
टोयोटा के इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की मार्केट में Isuzu D-Max V-Cross से टक्कर होती है। जिसकी कीमत 23 लाख से 27 लाख रुपए तक है। अगर आप टोयोटा हिलक्स को खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह सही समय है।

इसे भी पढ़ें
Photos : कम बजट वाली कार, एसयूवी वाला फील, माइलेज और लुक से गर्दा उड़ा रही है

क्रेजी कर देगा Innova Crysta का नया अवतार, हाईटेक फीचर्स-पावर विंडो, खूबियां फोटोज में...
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos